Monday, May 19, 2025
Homeऑटो1193cc के दमदार इंजन के साथ Tata Altroz CNG में मिलेंगे ये...

1193cc के दमदार इंजन के साथ Tata Altroz CNG में मिलेंगे ये फीचर्स, इस दिन करेगी वाइल्ड एंट्री

Date:

Related stories

Tata Altroz CNG Vs Maruti Baleno CNG: किस कार में दी गई है तगड़ी माइलेज, डीलर के पास जाने से पहले बस एक बार...

Tata Altroz CNG Vs Maruti Baleno CNG: टाटा अल्ट्रोज सीएनजी और मारुति बलेनो सीएनजी में किस हैचबैक कार में मिलती है अधिक माइलेज। देख लें अंतर।

धांसू माइलेज और जानदार फीचर्स के साथ जल्द आ रही है Tata Altroz CNG, जानिए कितने वेरिएंट में होगी लॉन्च

Tata Altroz CNG: मशहूर कार निर्माता कंपनी जल्द ही अपनी नई सीएनजी कार अल्ट्रोज को पेश कर सकती है। जानिए कार की खासियत।

इन दमदार फीचर्स से महंगी गाड़ियों को ठेंगा दिखाएगी Tata Altroz CNG कार, खासियतों को देख खरीदने का करेगा मन

कल यानी 19 अप्रैल 2023 को Tata Motors अपनी Altroz ​​CNG हैचबैक कार को लॉन्च करने करने वाली है और यह कार इस साल आयोजित हुए इंडियन ऑटो एक्सपो 2023 में पेश की गई थी। इसके लॉन्च को लेकर कंपनी ने इस बात की पुष्टि भी कर दी है।

लॉन्च होते ही तबाही ला देंगी Tata की ये नई दो हैचबैक कारें, दमदार माइलेज के साथ मिलेंगे ये खास फीचर्स

Tata Motors इस साल हैचबैक सेगमेंट में अपनी दो TATA ALTROZ CNG और TATA ALTROZ RACER कारों को पेश करेगी और ये दोनों मॉडल्स कंपनी ने इस साल आयोजित हुए ऑटो एक्सपो 2023 में शोकेस किए थे।

Tata Altroz CNG: देश में CNG कारों की मांग लगातार बढ़ रही है। इसी कड़ी में टाटा ने भी अपनी पॉपुलर कार Tata Altroz को CNG वेरिएंट में उतारने की तैयारी लगभग पूरी कर ली है। इस वेरिएंट को कंपनी जल्द लॉन्च कर सकती है। कंपनी ने Tata Altroz के CNG वेरिएंट को Auto Expo 2023 में पेश किया था। वहीं उम्मीद लगाई जा रही है कि इसे आने वाले मई के महीने में लॉन्च किया जा सकता है। वहीं ये भी उम्मीद जताई जा रही है कि इस Tata Altroz CNG की लॉन्च से पहले ही बुकिंग शुरू की जा सकती है। अगर आप इस कार को खरीदने का मन बना रहे हैं तो बता दें कि आज इस आर्टिकल में हम इस कार के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं। आइए जानते हैं इस कार का में कैसा इंजन और इसमें क्या फीचर्स दिए जा सकते हैं।

मिल सकते हैं ये स्पेसिफिकेशन्स

BrandTata
ModelTata Altroz
Fuel TypeCNG
ARAI Mileage18.53 km per kg
City Mileage16 km per kg
Engine Displacement1198 cc
Max Power84.88 bhp
Max Torque113 Nm
Transmission TypeManual
Boot Space345 Liters
Seating Capcity5
Body TypeHatchback

Tata Altroz CNG में दिए जा सकते हैं ये फीचर्स

टाटा एल्ट्रोज में पॉवर विंडोज फ्रंट, व्हील कवर्स, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, ड्राइवर एंड पैसेंजर एयरबैग, पॉवर स्टीयरिंग, एयर कंडीशनर जैसे कई फीचर्स दिए जा सकते हैं। इसके अलावा पॉवर डोर लॉक्स, चाइल्ड सेफ्टी लॉक्स, सेंट्रल लॉकिंग, रियर सीट बेल्ट्स, सीट ब्ल्ट वॉर्निंग, एडजस्टेबल सीट्स, इंजन इम्मोबिलाइजर, क्रैश सेंसर, इंजन चेक वॉर्निंग, ईबीडी, स्पीड अलर्ट जैसे सेफ्टी फीचर्स भी दिए जा सकते हैं। बता दें कि इस कार को Global NCAP Safety Rating में 5 स्टार रेटिंग मिली है।

क्या हो सकती है कीमत

इस कार की कीमत 10.55 लाख रुपए हो सकती है। बता दें यहां दी गई सभी जानकारियां अनुमानित हैं। इस कार की सटीक जानकारियां कार के लॉन्च होने के बाद ही पता चल सकेंगी।

ये भी पढ़ें: एक बार चार्ज करने पर 2 महीने तक चलती है इस फोन की बैटरी! मिलते हैं ये खास फीचर्स

Latest stories