शुक्रवार, मई 17, 2024
होमख़ास खबरेंAyodhya Ram Mandir: 22 जनवरी को बच्चों को जन्म देने की क्यों...

Ayodhya Ram Mandir: 22 जनवरी को बच्चों को जन्म देने की क्यों लगी कतार? यहां जानें

Date:

Related stories

Uttarakhand News: खुशखबरी! धामी सरकार के पहल से अयोध्या में बनेगा उत्तराखंड भवन, जानें कैसे भक्तों को मिलेगा लाभ

Uttarakhand News: यूपी में सरयू नदी के तट पर बसी रामनगरी अयोध्या समस्त हिंदू जनमानस के लिए आस्था का प्रतीक है।

Ram Mandir प्राण प्रतिष्ठा में पहुंचे Imam Umer Ahmed के खिलाफ फतवा जारी, जानें पूरा प्रकरण

Ram Mandir: यूपी के सरयू तट पर बसी अयोध्या नगरी में 22 जनवरी को वीवीआईपी मेहमानों का जमावड़ा लगा था। दरअसल इस खास दिन को राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन किया गया था जिसके तहत प्रभु रामलला की भव्य प्रतिमा मंदिर के गर्भगृह में स्थापित की गई।

Ayodhya Ram Mandir: अयोध्या राम मंदिर में 22 जनवरी को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा को लेकर देश के विभिन्न हिस्सों में तरह-तरह की तैयारियां की जा रही हैं। इस दौरान कहीं शोभायात्राएं निकाली जा रही हैं तो कहीं धार्मिक अनुष्ठानों का आयोजन कर लोग राम मंदिर (Ayodhya Ram Mandir) प्राण प्रतिष्ठा वाले दिन को खास बनाने की तैयारी में लगे हैं। इसी बीच 22 जनवरी को ही बच्चों की डिलिवरी कराने वालों की कतार भी बढ़ती जा रही है। कहा जा रहा है कि 22 जनवरी के दिन मुहुर्त बहुत अच्छा है और इसीलिए महिलाएं इस खास दिन पर ही अपने नवजात बच्चों को जन्म देना चाहती हैं।

देश के विभिन्न हिस्सों में चिकित्सा प्रभार संभाल रहीं डॉक्टर्स का दावा है कि गर्भवती महिलाएं इस खास दिन पर ही बच्चों को जन्म देने के लिए खास उत्सुक हैं। इसके लिए महिलाओं का अनुरोध भी डॉक्टर्स तक पहुंचने लगा है। हालाकि डॉक्टरों ने बच्चों की डिलिवरी को मेडिकल साइंस की तर्ज पर रखते हुए अपनी प्रतिक्रिया दी है। ऐसे में आइए हम आपको इस पूरे प्रकरण की जानकारी विस्तार से देते हैं।

22 जनवरी को डिलिवरी कराने की कतार

देश के हर नागरिक के लिए 22 जनवरी का दिन बेहद खास बतया जा रहा है। दरअसल इस खास दिन को ही प्रभु रामलला की प्रतिमा राम मंदिर (Ayodhya Ram Mandir) के गर्भगृह में स्थापित की जाएगी। ऐसे में डॉक्टर्स के सामने भी बच्चों की डिलिवरी कराने को लेकर खास अनुरोध सामने आ रहे हैं। डॉक्टर्स का दावा है कि महिलाएं 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा के दिन वाले खास मुहूर्त में ही बच्चे पैदा करना चाहती हैं।

डॉक्टर्स की टीम का कहना है कि वो मेडिकल साइंस के हिसाब से काम करते हैं और आगामी समय में भी बच्चे और मां की स्थिति देखते हुए ही डिलीवरी करेंगे। कानपुर के जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज की डॉक्टर, सीमा द्विवेदी का कहना है कि जिन गर्भवती महिलाओं की डेट जनवरी महीने में है और 22 जनवरी के आसपास की डेट है वो 22 तारीख को ही डिलीवरी कराना चाहती हैं। वहीं मुंबई व दिल्ली के गाइनोकॉलिजस्ट के सामने भी इसी तरह के अनुरोध सामने आ रहे हैं।

Ayodhya Ram Mandir प्राण प्रतिष्ठा

देश के हर नागरिक के लिए 22 जनवरी का दिन बेहद खास माना जा रहा है। दरअसल इस दिन राम मंदिर के गर्भगृह में प्रभु रामलला की प्रतिमा स्थापित की जाएगी। इसके लिए दोपहर12 बजकर बजकर 29 मिनट 8 सेकंड से लेकर 12 बजकर 30 मिनट 32 सेकंड तक के समय को बेहद शुभ माना गया है। इस दौरान अभिजीत मुहूर्त होगा जो कि बेहद ही शुभ माना जाता है और यही वजह है कि गर्भवती महिलाएं भी 22 जनवरी को ही अपने बच्चों को जन्म देना चाह रही हैं।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Gaurav Dixit
Gaurav Dixithttp://www.dnpindiahindi.in
गौरव दीक्षित पत्रकारिता जगत के उभरते हुए चेहरा हैं। उन्होनें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। गौरव राजनीति, ऑटो और टेक संबंघी विषयों पर लिखने में रुची रखते हैं। गौरव पिछले दो वर्षों के दौरान कई प्रतिष्ठीत संस्थानों में कार्य कर चुके हैं और वर्तमान में DNP के साथ कार्यरत हैं।

Latest stories