रविवार, मई 5, 2024
होमदेश & राज्यMP News: CM पद के चेहरे को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं में मची...

MP News: CM पद के चेहरे को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं में मची होड़, Priyanka Gandhi ने मध्य प्रदेश रैली में साफ की तस्वीर  

Date:

Related stories

MP News: मध्य प्रदेश में साल के अंत तक विधानसभा के चुनाव होने हैं। ऐसे में विपक्षी पार्टी कांग्रेस एक्शन मोड में नजर आ रही है। वहीं भाजपा अपने कार्यकर्ताओं के जरिए केंद्र और राज्य सरकार के द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में लोगों को घर-घर जाकर समझा रही है। वहीं प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इन दिनों एक से बढ़कर एक कल्याणकारी योजनाओं को लोगों के बीच ला रहे हैं। ऐसे में मध्य प्रदेश से कांग्रेस को लेकर एक बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है। बताया जा रहा है, कांग्रेस कार्यकर्ताओं में इस बात को लेकर बहस छिड़ी हुई है, कि आगामी विधानसभा चुनाव में CM पद का चेहरा कौन होगा? ऐसे में देखा जाए तो प्रियंका गांधी ने मध्य प्रदेश में एक रैली के दौरान कांग्रेस CM पद का चेहरा कौन होगा? इससे पर्दा उठा दिया है।

रैली के दौरान प्रियंका गांधी ने कही बड़ी बात 

बता दें कि प्रियंका गांधी मध्य प्रदेश के दौरे पर हैं। ऐसे में उन्होंने केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के गढ़ ग्वालियर में शुक्रवार (21 जुलाई) को जनसभा की। इस दौरान उन्होंने अपने संबोधन में वरिष्ठ नेता कमलनाथ के नाम की मुहर लगा दी। जानकारी के मुताबिक प्रियंका गांधी ने रैली में कहा,” कमलनाथ जी अगर आपकी सरकार बनती है तो आप दिव्यांगजनों की पेंशन में वृद्धि करेंगे। यह मेरा आपसे आग्रह ( निवेदन) है।”

उन्होंने आगे इस बारे में आगे बताया कि जब मैं सभा के लिए ग्वालियर आ रही थी तब हमें कुछ दिव्यांगों ने बताया, कि उन्हें पेंशन बहुत ही कम मिलता है, इसलिए मैं यह आपसे आग्रह करती हूँ, की सरकार बनने पर आप पेंशन की दरों में वृद्धि कर दीजिएगा।” 

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने प्रियंका गांधी की मांग को किया आश्वस्त

ऐसे में अब कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष एवं मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने प्रियंका गांधी के निवेदन को स्वीकार करते हुए ट्वीट में लिखा, “प्रियंका गांधी जी ने मध्यप्रदेश में हमारी सरकार बनने पर दिव्यांग जनों की पेंशन बढ़ाने का आग्रह किया है। मैं प्रियंका गांधी जी को आश्वस्त करना चाहता हूँ कि मध्यप्रदेश में हमारी सरकार बनते ही दिव्यांग जनों की पेंशन बढ़ाने का कार्य सर्व प्राथमिकता से किया जायेगा। वर्ष 2018 में कांग्रेस सरकार ने ही दिव्यांग पेंशन को 300 रुपये से बढ़ाकर 600 रुपये किया था, अब 2023 में पुन: हमारी सरकार इसे बढ़ाने के लिए संकल्पित है।”

KAMALNATH
KAMALNATH

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Saurabh Mall
Saurabh Mallhttps://www.dnpindiahindi.in
सौरभ कुमार मल्ल बीते 2 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़े हुए हैं। इन्होंने जामिया मिल्लिया इस्लामिया केंद्रीय विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में P.G. की पढ़ाई की है। उन्होंने अपनी शुरुआत दैनिक भास्कर (इंटर्नशिप) से किया है। यह कई और चैनलों में बतौर कंटेंट राइटर के तौर पर काम कर चुके हैं। फिलहाल सौरभ DNP India Hindi वेबसाइट में बतौर कंटेंट राइटर (पॉलिटिकल, क्राइम और इंटरनेशनल) डेस्क पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं।

Latest stories