सोमवार, मई 20, 2024
होमदेश & राज्यCBI Diamond Jubilee कार्यक्रम में बोले PM Modi, कहा- ‘भ्रष्टाचार लोकतंत्र की...

CBI Diamond Jubilee कार्यक्रम में बोले PM Modi, कहा- ‘भ्रष्टाचार लोकतंत्र की राह का रोड़ा’

Date:

Related stories

Iran President के निधन से पसरा मातम, PM Modi समेत कई नेताओं ने जताया शोक; जानें डिटेल

Iran President: ईरान के राष्ट्रपति डॉ. सैयद इब्राहिम रईसी का निधन हो गया है। दरअसल बीते दिन उनका हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था जिसकी चपेट में आने से उनका निधन हो गया।

PM Modi ने प्रेस कॉन्फ्रेंस ना करने को लेकर तोड़ी चुप्पी, मीडिया की भूमिका पर कही बड़ी बात; जानें डिटेल

PM Modi: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रेस कॉन्फ्रेंस ना करने को लेकर खूब प्रश्न खड़े होते हैं। विपक्ष समेत कई धड़े उन पर मीडिया की अनदेखी का आरोप भी लगाते हैं। हालाकि पीएम मोदी प्रेस कॉन्फ्रेंस क्यों नहीं करते, इसको लेकर उन्होंने अपनी चुप्पी तोड़ दी है।

PM Modi ने स्लोवाकिया के प्रधानमंत्री पर हुए हमले को लेकर जताई चिंता, एकजुटता का संदेश जारी कर कही बड़ी बात

PM Modi: स्लोवाकिया गणराज्य के लिए बुधवार का दिन बेहद चुनौती भरा रहा। दरअसल बुधवार यानी बीते कल स्लोवाकिया के प्रधानमंत्री रॉबर्ट फिको पर अज्ञात हमलावरों ने फायरिंग कर दी जिससे वो बुरी तरह से जख्मी हो गए।

Pawan Kalyan: PM Modi के नामांकन में पहुंचे पवन कल्याण के दावे से चढ़ा सियासी पारा, जानें क्या कहा?

Lok Sabha Election 2024: लोक सभा चुनाव के सियासी बिगुल के बीच आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी उत्तर प्रदेश की वाराणसी लोक सभा सीट से अपना नामांकन कर दिया।

CBI Diamond Jubilee: पीएम मोदी ने आज नई दिल्ली के विज्ञान भवन में केद्रीय जांच ऐजेंसी सीबीआई के स्थापना के डायमंड जुबली समारोह का उद्घाटन किया। इसके साथ ही उन्होंनें पुणे, शिलांग तथा नागपुर के नवनिर्मित सीबीआई परिसरों का लोकार्पण भी कर दिया। इस अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने सीबीआई की उपलब्धियों का बखान करते हुए कहा कि अब कहीं कुछ भी घटित हो और लोगों की जुबान पर सीबीआई जांच का नाम आ जाए, तो समझ लीजिए देश के भरोसे की कितनी बड़ी उपलब्धि है। बता दें देश के गृहमंत्रालय ने 1 अप्रैल 1963 को इस जांच एजेंसी की स्थापना की थी। जिन लोगों ने भी सीबीआई में योगदान दिया है, वे सभी बधाई के पात्र हैं।

2014 से भ्रष्टाचार के खिलाफ एक मिशन है CBI

पीएम मोदी ने सीबीआई के 60 सालों का सफर पूरा होने के मौके पर कांग्रेस का नाम लिए बिना कहा कि गुलाम भारत में लोगों ने भ्रष्टाचार को लगातार पोषित किया। ‘भ्रष्टाचार करने की इतनी होड़ पैदा कर दी कि तूने इतना भ्रष्टाचार किया तो मैं इतना भ्रष्टाचार करूंगा। आरोपी इतने निश्चिंत थे कि उनको पता था कि सिस्टम उनके साथ खड़ा है। जिससे लोगों का व्यवस्था से विश्वास टूट गया।’ साल 2014 के बाद केंद्र सरकार ने कालेधन और भ्रष्टाचार के खिलाफ एक मिशन के तहत एक्शन लेना शुरू किया। जिसमें यदि सबसे प्रमुख भूमिका थी तो वो सीबीआई की थी। आज लोग सीबीआई जांच की मांग के लिए आंदोलन करते हैं।

इसे भी पढ़ेंः भ्रष्टाचार को लेकर BJP ने खोला कांग्रेस के खिलाफ मोर्चा, Twitter पर जारी किया Congress Files

भ्रष्टाचार लोकतंत्र की राह का रोड़ा

पीएम मोदी ने कहा कि आज सीबीआई पर भ्रष्टाचार को रोकने की बड़ी जिम्मेदारी है। क्यों कि भ्रष्टाचार ही किसी देश के लोकतंत्र के लिए सबसे बड़ा खतरा होता है। यह लोकतांत्रिक व्यवस्थाओं की राह का सबसे बड़ा रोड़ा है। भ्रष्टाचार कोई सामान्य अपराध नहीं, बल्कि यह अपराधों को जन्म देता है। इसकी वजह से ही एक गरीब का हक उससे छिन जाता है। पीएम मोदी ने इस मौके पर सीबीआई का ऑफिशियल ट्विटर पेज लॉंच करने के साथ ही एक डाक टिकट जारी किया। अधिकारियों को मेडल देकर सम्मानित किया तथा सर्वश्रेष्ठ अधिकारी गोल्ड मेडल देने का भी एलान किया गया।

इसे भी पढ़ेंः ‘देखते हैं कौन जीतता है? मोदी या बालासाहेब’,PM Modi पर भड़के Uddhav Thackray

Hemant Vatsalya
Hemant Vatsalyahttp://www.dnpindiahindi.in
Hemant Vatsalya Sharma DNP INDIA HINDI में Senior Content Writer के रूप में December 2022 से सेवाएं दे रहे हैं। उन्होंने Guru Jambeshwar University of Science and Technology HIsar (Haryana) से M.A. Mass Communication की डिग्री प्राप्त की है। इसके साथ ही उन्होंने Delhi University के SGTB Khalasa College से Web Journalism का सर्टिफिकेट भी प्राप्त किया है। पिछले 13 वर्षों से मीडिया के क्षेत्र से जुड़े हैं।

Latest stories