गुरूवार, मई 9, 2024
होमदेश & राज्यPunjab Budget 2023 Highlights: पंजाब सरकार ने पेश किया बजट, एक क्लिक...

Punjab Budget 2023 Highlights: पंजाब सरकार ने पेश किया बजट, एक क्लिक में जानें प्रमुख घोषणाएं

Date:

Related stories

Punjab Budget 2023: पंजाब सरकार इस साल 1,96,462 करोड़ रुपए खर्च करेगी, जो 26 फीसदी की ग्रोथ को दर्शाता है। शुक्रवार यानी आज साल 2023-24 का बजट पेश किया गया है। इस बजट में कृषि, स्वास्थ्य और शिक्षा क्षेत्र को खास अहमियत दी गई है।

कृषि को दिए 13,888 करोड़

गौर हो कि पंजाब की मान सरकार ने इस बार कृषि क्षेत्र को 13,888 करोड़ रुपए दिए हैं, जो पिछले साल की तुलना में 20 फीसदी ज्यादा है। साथ ही बासमती की खरीद, कपास के बीजों पर 33 फीसदी सब्सिडी दी गई है। अच्छी किस्म के बीजों के लिए सरकार ने 1 हजार करोड़ रुपए का अलग से फंड दिया है।

ये भी पढ़ेंः Punjab Budget 2023: Bhagwant Mann सरकार ने पंजाब को दी सौगात, यहां जानें क्या रहा खास

हेल्थ एंड फैमिली वेलफेयर में इजाफा (Punjab Budget 2023)

वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने बजट में सीधी बिजाई और मूवी की खरीद के लिए 125 करोड़ रुपए की घोषणा की है। मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च के लिए इस साल बजट में 1015 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है। हेल्थ एंड फैमिली वेलफेयर में पिछले साल की तुलना में 11 फीसदी का इजाफा हुआ है। इस साल 4781 करोड़ रुपए का ऐलान किया गया है।

142 नए क्लीनिक का निर्माण 

पंजाब की भगवंत मान सरकार 504 आम आदमी क्लीनिक ऑपरेशनल होने के बाद इस साल 142 नए क्लीनिक और बनाएगी। साथ ही खेल इंफ्रास्ट्रक्चर के कंस्ट्रक्शन और अपग्रेडेशन के लिए 35 करोड़ रुपए खर्च करेगी। पटियाला स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी को इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए 53 करोड़ रुपए देने का ऐलान (Punjab Budget 2023) किया गया है।

ये भी पढ़ेंः Punjab Budget 2023: पंजाब सरकार ने शिक्षा पर दिया जोर, छात्रों की दी ये सौगात

90 फीसदी घरों का बिजली बिल जीरो (Punjab Budget 2023)

वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने कहा कि पंजाब में फ्री बिजली स्कीम के तहत 90 फीसदी घरों का बिजली बिल जीरो आया है। 2574 किसान मित्र बनाने की भी घोषणा की गई है। भर्ती पराली प्रबंधन के लिए मशीन खरीदने के लिए 350 करोड़ रुपए रिजर्व रखे गए हैं।

Latest stories