रविवार, जून 16, 2024
होममनोरंजनBox Office Collection: OMG 2 ने 9 दिन में कर दिखाया कमाल,...

Box Office Collection: OMG 2 ने 9 दिन में कर दिखाया कमाल, धीमी रफ़्तार के बाद भी मिली 100 करोड़ क्लब में एंट्री

Date:

Related stories

Box Office Collection OMG 2: अमित राय (Amit Rai) द्वारा निर्देशित अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) स्टारर फिल्म ओह माय गॉड 2 (OMG 2) 11 अगस्त को सनी देओल (Sunny Deol) की Gadar 2 के साथ रिलीज़ हुई थी। रिलीज़ के बाद से इस फ़िल्म को बॉक्स ऑफिस पर अपनी जगह बनाने के लिए काफ़ी मशक़्क़त करनी पड़ रही थी। एक ओर जहां Gadar 2 तेज़ रफ़्तार के साथ कमाई के रिकॉर्ड तोड़ रही थी। वहीं दूसरी तरफ़ ओएमजी 2 अपनी धीमी रफ़्तार के साथ कुछ खास कमाल नहीं कर पा रही थी। मगर अब ताज़ा रिपोर्ट्स के अनुसार अक्षय कुमार की इस फ़िल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। 

100 करोड़ क्लब में शामिल हुई OMG 2 

ताज़ा आंकड़ों के अनुसार शनिवार को OMG 2 ने केवल भारत में 10.53 करोड़ की कमाई की है। वहीं फ़िल्म की कुल ऑक्सूपेंसी 74.63% की रही। इससे पहले शुक्रवार को फ़िल्म ने 6.03 करोड़ का कलेक्शन किया था। इसी के साथ फ़िल्म ने रिलीज़ के 9 दिनों में ही 101.61 करोड़ रुपये के नेट कलेक्शन के साथ बॉलीवुड के 100 करोड़ क्लब में शामिल हो गई है। दूसरी ओर अगर OMG 2 के विश्वव्यापी संग्रह की बात करें तो फ़िल्म ने शनिवार को दुनियाभर में कुल 21.5 करोड़ की कमाई की है। इसी के साथ फ़िल्म का कुल विश्वव्यापी संग्रह 129 करोड़ पहुंच गया है। 

आज हो सकती है इतनी कमाई

इसके अलावा अगर OMG 2 की एडवांस बुकिंग की बात करें तो रविवार यानी 10वें दिन पर फ़िल्म को देखने के लिए 157576 टिकटों की एडवांस बुकिंग हुई है। इसको देखते हुए ऐसा कहा जा रहा है कि रविवार को फ़िल्म लगभग 4.76 करोड़ से ज़्यादा की कमाई कर सकती है। ग़ौरतलब है कि OMG 2 अपनी रिलीज़ के बाद से ही दर्शकों का दिल जीतने में नाकाम रही है। पहले पार्ट के मुक़ाबले इस बार फ़िल्म की स्टोरी उतनी दमदार नहीं है। वहीं जहां Gadar 2 अब तक 300 करोड़ से ज़्यादा की कमाई कर चुकी है। वहीं OMG 2 9 दिन में केवल 100 करोड़ ही कमा पाई है। इससे यह अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि दर्शक फ़िल्म को उतना पसंद नहीं कर रहे जितना इसके पहले पार्ट को किया था। 

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Heena Kapoor
Heena Kapoorhttp://www.dnpindiahindi.in
Heena Kapoor is a content writer and social media influencer with over 2+ years of experience in Digital news writing and Social Media Marketing. She’s an extrovert who likes to be around people and strongly believe that communication is the key to influencing others and creating strong teams and relationships to achieve successful outcomes.

Latest stories