रविवार, अप्रैल 28, 2024
होमख़ास खबरेंPakistan : भारत की सफलता से पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री को लगी...

Pakistan : भारत की सफलता से पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री को लगी मिर्ची, कही ऐसी बात जो होने लगी वायरल

Date:

Related stories

Pakistan Begging Money : जहां भारत एक तरफ चांद की ओर बढ़ रहा है, जी-20 जैसे शिखर सम्मेलन का आयोजन कर रहा है। तो वहीं भारत की सफलता पर पाकिस्तान की राजनीति में गहमागहमी मची हुई है।


भारत चांद पर पहुंच गया – शरीफ


पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ़ ने देश के आर्थिक संकट के लिए पूर्व जनरल और न्यायाधीशों को जिम्मेदार ठहराया इसके साथ ही उन्होंने कहा कि उनका देश दुनिया के सामने मदद की गुहार लगा रहा है, जबकि भारत ने चांद पर पहुंचने के अलावा जी20 शिखर सम्मेलन (G-20 Summit) की मेजबानी की। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था पिछले कई वर्षों से तेज गिरावट का रुख है, जिससे ऊंची महंगाई के कारण गरीब जनता पर दबाव बढ़ता जा रहा है।


‘‘आज पाकिस्तान के प्रधानमंत्री पैसे की भीख मांगने की हालात में है”


जानकारी के लिए बता दें कि नवाज शरीफ लंदन से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए लाहौर में पार्टी की एक बैठक में शामिल हुए थे। इस दौरान उन्होंने पार्टी के नेताओं को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘आज पाकिस्तान के प्रधानमंत्री पैसे की भीख मांगने के लिए एक देश से दूसरे देश जा रहे हैं, जबकि भारत चांद पर पहुंच गया है। भारत ने जी-20 की बैठकें भी आयोजित की। भारत ने जो कमाल किया, वो पाकिस्तान क्यों नहीं कर पाया। यहां इसके लिए कौन जिम्मेदार है?”


मालूम हो कि अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष यानी कि आईएमएफ ने नगदी संकट से जूझ रहे पाकिस्तान को 1.2 अरब अमेरिकी डॉलर हस्तांतरित किए हैं। देश की खराब आर्थिक व्यवस्था से उभरने के लिए पाकिस्तान और पाकिस्तान सरकार पिछले 9 महीना से कई प्रयास कर रही है, लेकिन वह अपने प्रयासों में सफल नहीं हो पा रही।

‘हमारी पार्टी जरूर जीतेगी’

वहीं पूर्व प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ़ पाकिस्तान में होने वाले आगामी आम चुनाव में पार्टी के राजनीतिक अभियान का नेतृत्व करने के लिए जल्द ही देश लौटेंगे। उन्होंने बताया कि वह 21 अक्टूबर को पाकिस्तान पहुंच जाएंगे। नवाज शरीफ की घोषणा के बाद पार्टी के सभी कार्यकर्ता उनके स्वागत के लिए योजना बनाने की तैयारी करने में जुट गए हैं। वहीं शरीफ ने अपने भावुक संबोधन में कहा, ‘‘जिस व्यक्ति (नवाज) ने देश को बिजली कटौती से छुटकारा दिलाया, उसे चार न्यायाधीशों ने घर भेज दिया.” अंत में शरीफ ने अपने पार्टी के कार्यकर्ता को और नेताओं को यह भरोसा दिलाया, कि इस बार होने वाले आम चुनाव में उनकी पार्टी जरूर जीत हासिल करेगी।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

DNP न्यूज़ डेस्क
DNP न्यूज़ डेस्कhttps://www.dnpindiahindi.in
DNP न्यूज़ डेस्क उत्कृष्ट लेखकों एवं संपादकों का एक प्रशिक्षित समूह है. जो पिछले कई वर्षों से भारत और विदेश में होने वाली महत्वपूर्ण खबरों का विवरण और विश्लेषण करता है.उच्च और विश्वसनीय न्यूज नेटवर्क में डीएनपी हिन्दी की गिनती होती है. मीडिया समूह प्रतिदिन 24 घंटे की ताजातरीन खबरों को सत्यता के साथ लिखकर जनता तक पहुंचाने का कार्य निरंतर करता है

Latest stories