शनिवार, मई 4, 2024
होमलाइफ़स्टाइलPeriod Before Time: हर बार वक्त से पहले पीरियड्स आना नॉर्मल या...

Period Before Time: हर बार वक्त से पहले पीरियड्स आना नॉर्मल या नहीं?, जानिए इसके पीछे की असली वजह

Date:

Related stories

Period Before Time: पीरियड्स महिलाओं के शरीर का एक साइकल है जिसे शरीर हर महिनें दोहराता है, मगर इस बीच अगर यह हर बार समय पर न हो या फिर समय से पहले हो तो चिंता का विषय बन सकता है. ज्यादातर महिलाएं अपनी जिंदगी में इस प्रोब्लम का सामना करती हैं, और इसके लिए तरह-तरह के उपाय भी अपनाती हैं. ऐसा महिलाओं में क्यों होता है और क्या यह किसी गंभीर बिमारी के लक्षण तो नहीं हैं इन सवालों के जवाबों को यहां समझने की कोशिश करेगें.

पीरियड्स में देरी कितनी सही कितनी गलत

सबसे पहले तो आपको बता दें डॉक्टरों के मुताबिक पीरियड्स का तय तारीख से पहले आना आमतौर पर कोई समस्या नहीं होती. सबकी बॉडी अलग होती है और उसके काम करने का तरीका भी अलग-अलग हो सकता है, ऐसे में 3-4 दिनों की देरी से कोई भी फरक नहीं पड़ता है. वहीं मीडिया रिपोर्ट्स में भी यह दावा किया गया है कि शारीरिक संरचना का बदलाव इसकी वजह हो सकता है.

पीरियड्स में देरी की वजह

ज्यादातर महिलाओं के पीरियड्स साइकल में देरी हो सकती है, ऐसे में इसके पीछे कई कारण जिम्मेदार हो सकते हैं. इनमें से कुछ इस प्रकार से हैं-

ओवरथिंकिंग और टेंशन लेना

हमारा दिमाग शरीर के हर हिस्से से जुड़ा होता है, ऐसे में जब कभी हम हद से ज्यादा किसी चीज को लेकर सोचते हैं या फिर टेंशन लेते हैं तो हमारे शरीर में हार्मोनल डिसबेलेंस हो जाता है. जाहिर है इसका असर हमारे पीरियड्स साइकल पर भी पड़ता है.

ज्यादा दवाओं का सेवन

कई बार जरूरत से ज्यादा दवाओं को लेने की वजह से भी हमारे शरीर पर इसका उल्टा असर होता है और साइटइफेक्ट्स हो जाते हैं वहीं कई बार पीरियड्स में देरी होना भी इसकी आम वजह है.

शरीर के वजन में बदलाव होना

जब हम जिम जा रहे होते हैं या किसी और तरह की बेट ट्रेनिंग कर रहे होते हैं तो तेजी से शरीर के वजन में कमी आती है इसके चलते कभी-कभी पीरियड्स भी तारीख से पहले या फिर इसके बाद आ सकते हैं.

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।   

Diksha Gupta
Diksha Guptahttps://www.dnpindiahindi.in
2022 से करियर की शुरुआत कर दीक्षा बतौर कंटेंट राइटर के रूप में अपने सेवाएं दे रही हैं। लिखने, पढ़ने और कुछ नया सीखने के जोश के साथ आगे बढ़ने में विश्वास करती हैं। साथ ही एंटरटेनमेंट, लाइफस्टाइल और वायरल खबरों पर लिखने में इन्हें विशेष रुचि है। [email protected] पर इनसे संपर्क कर सकते हैं।

Latest stories