रविवार, मई 5, 2024
होमस्पोर्ट्सInd vs Aus WTC Final 2023: ट्रेविस हेड ने खोला टीम इंडिया...

Ind vs Aus WTC Final 2023: ट्रेविस हेड ने खोला टीम इंडिया की पिटाई का राज, इस वजह से मैच में पिछड़ी रोहित शर्मा एंड कम्पनी

Date:

Related stories

Ind vs Aus WTC Final 2023: विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल मुकाबले में ट्रेविस हेड ने कमाल ही कर दिया। उन्होंने ओवल के मैंदान पर छक्के-चौको की झड़ी लगा दी। हेड ने अपनी बल्लेबाजी से भारतीय गेंदबाजों की जमकर सुताई की। उन्होंने इस मैच में एक भी ऐसा गेंदबाज नहीं छोड़ा, जिस पर अपने बल्ले से आतिशबाजी नहीं की हो। इसी बीच हेड ने टीम इंडिया को राडार पर लेने के बाद उन्होंने अपनी जोड़ीदार स्टीव स्मिथ की जमकर तारीफ की है और टीम इंडिया की घटिया गेंदबाजी को पिटने का फॉर्मूला भी बता रहे है। आईए जानते है क्या कुछ कहा उन्होंने।

हेड ने गेंदबाजो की पिटाई करने के बाद दिया बड़ा बयान

ट्रेविस हेड एक नाजुक मोंड़ पर बल्लेबाजी करने के लिए क्रीज पर आए थे। जब वह मैंदान पर आए उस समय कंगारू टीम थोड़ी दिक्कतो में थी। वहींं टीम के तीन बल्लेबाज महहज 76 के स्कोर पर आउट होकर पवेलियन लौट चुके थे। वहीं स्मिथ और हेड ने मिलकर टीम इंडिया की गेंदबाजी लाइन अप की धज्जियां उड़ा कर रख दी। इसी बीच मैच के बाद उन्होंने कहा कि,

“मैं हमेशा स्टीवन स्मिथ के साथ बल्लेबाजी करना पसंद करता हूं। मैं राडार के नीचे जाता हूं क्योंकि उसके लिए गेंदबाजी करने की बहुत सारी योजनाएं हैं। आप दूसरी फिडल कहते हैं, लेकिन मुझे लगता है कि मैं उसके साथ ऐसा कर रहा हूं।”

ये भी पढ़ें: पोते Karan Deol की शादी की खुशी में डूबे धर्मेंद्र, रिसेप्शन के लिए बुक की ये खास खूबसूरत जगह

हेड के बूते भारत मैच में पिछड़ा

भारतीय टीम महामुकाबले में पिछड़ चुकी है। टीम इंडिया के गेंदबाज हेड और स्मिथ के आगे बेबस नजर आए। दोनों ने मिलकर टीम के लिए 250 से ज्यादा रनों की पार्टनरशिप की। इसी दौरान उन्होंने अपना शतक भी पूरा किया। उन्होंने 156 गेंदो का सामना करते हुए 146 रनों की पारी खेली। वहीं उनकी दमदार पारी ने ऑस्ट्रेलिया ने खेल के पहले दिन 327 रन बना लिए है।

ये भी पढ़ें: Goat milk: अमृत के सामान है बकरी का दूध! osteoporosis समेत कई बीमारियों के लिए है रामबाण दवा

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Lokesh sharma
Lokesh sharmahttp://www.dnpindiahindi.in
लोकेश शर्मा बीते 2 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़े हुए हैं। इन्होंने मेरठ सुभारती विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में M.A की पढ़ाई की है। यह कई बड़े संस्थान में बतौर Sports Content Writer और Editor के तौर पर काम कर चुके हैं। जिनमें सबसे बड़ा नाम SportzWiki and Cricketer Addictor in hindi है। फिलहाल लोकश DNP India में बतौर कांटेक्ट एडिटर स्पोर्ट्स डेस्क पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं।

Latest stories