PSL: इस मैच में इस्लामाबाद यूनाइटेड ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया। पेशावर जाल्मी टीम को सईम अयूब और बाबर आजम ने माफी मज़बूत शुरुआत दिलाई। सईम अयूब ने अपनी टीम के लिए कुल 23 रनों का योगदान किया। इस दौरान उन्होंने 16 गेंदों का सामना किया। बाबर आजम ने शानदार अर्धशतक लगाया। वे 64 के निजी स्कोर पर आउट हुए। उन्होंने एक कप्तानी पारी खेली। आमतौर पर उनके स्ट्राइक रेट को लेकर सवाल उठाया जाता है लेकिन इस मुकाबले में उन्होंने केवल 39 गेंदों में 64 रन ठोके। अपनी पारी में उन्होंने कुल 10 चौके लगाए। हसीबुल्लाह ने 15 रन बनाए। उनके साथी मोहम्मद हारिस ने 17 गेंदों में 34 रनों की बेहतरीन पारी खेली। इन सभी खिलाड़ियों के शानदार बल्लेबाज़ी के दम पर पेशावर जाल्मी ने इस्लामाबाद यूनाइटेड को 184 रनों का एक बड़ा लक्ष्य दिया।

12 रनों से पीछे रह गई शादाब खान की इस्लामाबाद यूनाइटेड

इस्लामाबाद यूनाइटेड के कप्तान शादाब खान ने दो विकेट लिए, जबकि हसन अली और मोहम्मद वसीम जूनियर ने एक-एक विकेट हासिल किया। इसके बावजूद भी वे पेशावर ज़ालमी को एक बड़ा लक्ष्य बनाने से नहीं रोक सके। जवाब में दूसरे पारी में बैटिंग करने आई इस्लामाबाद यूनाइटेड अपनी पारी में कुल 171 रन ही बना सकी। एलेक्स हेल्स ने 37 गेंदों में 57 रन बनाए और सोहैब मकसूद ने 48 गेंदों में कुल 60 रनों का योगदान दिया। इस्लामाबाद यूनाइटेड ये मैच 12 रनों के अंतर से हार गई। पेशावर के लिए सलमान इरशाद और अमर जमाल ने दो-दो विकेट लिए। अब पेशावर ज़ालमी दूसरे एलिमिनेटर में पहुँच गई है जो शुक्रवार, 17 मार्च को खेला जाएगा।

Also Read: DC VS GG WPL 2023: दिल्ली की टीम को मिली रोमांचक मुकाबले में हार, गुजरात ने 11 रनों से जीता मैच

दोनों टीमों की ऐसी रही थी प्लेइंग 11

इस्लामाबाद यूनाइटेड: हसन नवाज, एलेक्स हेल्स, सोहैब मकसूद, कॉलिन मुनरो, रहमानुल्लाह गुरबाज (wk), शादाब खान (c), आसिफ अली, फहीम अशरफ, हसन अली, मोहम्मद वसीम, फजलहक फारूकी

पेशावर जाल्मी: सईम अयूब, मोहम्मद हारिस, भानुका राजपक्षे, टॉम कोहलर-कैडमोर (कप्तान), हसीबुल्ला खान (विकेटकीपर), जेम्स नीशम, आमेर जमाल, खुर्रम शहजाद, मुजीब उर रहमान, सूफियान मुकीम, सलमान इरशाद

 

Share.