शुक्रवार, मई 10, 2024
होमटेक10 मार्च को तहलका मचाने आ रहा Moto G73 5G स्मार्टफोन, शानदार...

10 मार्च को तहलका मचाने आ रहा Moto G73 5G स्मार्टफोन, शानदार प्रोसेसर के साथ मिलेंगे ये खास फीचर्स

Date:

Related stories

Moto G73 5G: मोटोरोला आने वाली 10 मार्च 2023 को अपना Moto G73 5G स्मार्टफोन भारत में लॉन्च करेगी। इस स्मार्टफोन के फीचर्स लॉन्च होने से कुछ दिनों पहले ही कंपनी ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी कर दिए गए हैं। इसके साथ ही फोन की कीमत और सेल के बारे में भी बता दिया गया है। तो आज हम इस फोन के बारे में ही सारी जानकारी आपको देंगे और जानेंगे की इस स्मार्टफोन में क्या की होने वाला है खास बने रहें हमारे साथ।

ये भी पढ़ें: पीरियड से लेकर दिल और दिमाग का ख्याल रखने वाली APPLE WATCH SERIES 8 को 23900 रुपये कम कीमत में खरीदने का सुनहरा मौका

Moto G73 5G की स्पेसिफिकेशन

मोटो G73 5G स्मार्टफोन में परफोर्मेंस के लिए मीडियाटेक कंपनी का पहला Dimensity 930 प्रोसेसर मिलेगा, इसके साथ ही फोन को पावर देने के लिए 5000mAh बैटरी मिलेगी जो कि 30 watt चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगी। इसमें 6.5 इंच का Full HD+ डिस्प्ले दिया गया है जो कि 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है। फोटोग्राफी के लिए 50MP का मैन कैमरा और 8MP का अल्ट्रा-वाइड सेंसर दिया गया है, तो वहीं सेल्फी के लिए इसमें 16MP का कैमरा लगाया गया है।

.tg {border-collapse:collapse;border-spacing:0;}
.tg td{border-color:black;border-style:solid;border-width:1px;font-family:Arial, sans-serif;font-size:14px;
overflow:hidden;padding:10px 5px;word-break:normal;}
.tg th{border-color:black;border-style:solid;border-width:1px;font-family:Arial, sans-serif;font-size:14px;
font-weight:normal;overflow:hidden;padding:10px 5px;word-break:normal;}
.tg .tg-0lax{text-align:left;vertical-align:top}

Processor MediaTek Dimensity 930
Display 6.5″ FHD+ IPS LCD display
Camera 50MP+8MP rear
Selfie Camera 16MP
Battery 5000mAh
Charging 30 watt
Weight 181 Gram

 

Moto G73 5G की कीमत

बात करें मोटो G73 5G स्मार्टफोन की कीमत की तो भारत में इस फोन का प्राइस 16999 रुपये रहने वाला है। इस फोन की पहली सेल 16 मार्च से ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिकार्ट पर लाइव होगी, वहीं कंपनी के रिटेल स्टोर से भी इसे खरीदा जा सकेगा। इसके अलावा इस स्मार्टफोन को 3167 रुपये की नो कॉस्ट EMI पर खरीदा जा सकता है। वहीं इस फोन को कुछ समय के लिए 16999 रुपये में भी सेल किया जाएगा लेकिन यह ऑफर लिमिटेड टाइम पीरियड के लिए होगा।

Must Read: UNSC मीटिंग के दूसरे दिन भी पाकिस्तान पर जमकर बरसे एस जयशंकर, कहा-‘आतंकवाद अंतरराष्ट्रीय शांति और सुरक्षा के लिए है एक गंभीर खतरा’

Shoyeb Ahmed
Shoyeb Ahmedhttp://www.dnpindiahindi.in
शोएब अहमद एक अच्छे पत्रकार हैं और इन्होंने पत्रकारिता के क्षेत्र में अपनी पोस्ट ग्रेजुएशन तक पढ़ाई पूरी की है। शोएब को मीडिया इंडस्ट्री में 1 साल से ज्यादा का अनुभव है। फिलहाल शोएब डीएनपी मीडिया नेटवर्क में बतौर हिन्दी कॉन्टेंट राईटर कार्यरत हैं। इनकी रूची एक्सप्लोर करना, तकनीकी ज्ञान और सामान्य ज्ञान के बारे में जानकारी इकट्ठा करने के साथ ही विश्लेषण और मूल्यांकन करना भी है।

Latest stories