Realme और MI के 43 inch FHD LED Smart TV में से कौन सा टीवी आपको खरीदना चाहिए, एक मिनट में जानें

Realme 43 inch Smart TV Vs MI 43 inches Smart TV: आज टेक्नोलॉजी के दौर में ज्यादातर चीजें स्मार्ट होती जा रही है और लोगों के पास ज्यादातर गैजेट्स जैसे फोन से लेकर टीवी तक स्मार्ट होते जा रहे हैं। तो ऐसे में हम आपको बताने वाले हैं दो स्मार्ट टीवी के बारे में जिन्हें.

Realme 43 inch Smart TV Vs MI 43 inches Smart TV: आज टेक्नोलॉजी के दौर में ज्यादातर चीजें स्मार्ट होती जा रही है और लोगों के पास ज्यादातर गैजेट्स जैसे फोन से लेकर टीवी तक स्मार्ट होते जा रहे हैं। तो ऐसे में हम आपको बताने वाले हैं दो स्मार्ट टीवी के बारे में जिन्हें आप काफी कम दाम पर अपने घर मंगा सकते हैं और इन पर काफी भारी छूट भी मिल रही है। इनमें पहला है Realme 43 inch Full HD LED Smart Android TV, वहीं दूसरा MI 43 inches 5A Series Full HD Smart Android LED TV है। तो आइए देखते हैं कि कौन सा स्मार्ट टीवी आपके लिए हो  सकता है अच्छा ऑप्शन और करेंगे दोनो स्मार्ट टीवी के बीच कंपेरिजन।

ये भी पढ़ें: REDMI NOTE 9 PRO और REDMI NOTE 11 में से कौन सा है बेस्ट स्मार्टफोन, खरीदने से पहले जरूर जानें

Realme और MI Smart TV की टेक्निकल स्पेसिफिकेशन

SpecificationRealme 43 inch Full HD LED Smart Android TVMI 43 inches 5A Series Full HD Smart Android LED TV
Model NameRMV2108Xiaomi TV 5A 43
DisplayLED, Full HD, 1920 x 1080LED, Full HD (1920 x 1080)
Display Size108 cm (43 inch)43 Inches
ProcessorQuad Core ARM Cortex-A55Quad core
Graphic ProcessorMali-G31 MP2———-
Ram 1 GB1.5 GB
Storage 8 GB8GB Storage

Realme 43 inch Full HD LED Smart Android TV की कीमत

Realme के इस स्मार्ट टीवी को आप फ्लिकार्ट से मिल रही 36 फीसदी छूट के बाद इसे मात्र 22999 रुपये में खरीद सकते हैं। यह स्मार्ट टीवी फ्लिपकार्ट पर 35999 रुपये की कीमत पर लिस्टेड है। अगर आप इस स्मार्ट टीवी को इंडियन बैंक मास्टरकार्ड डेबिट कार्ड के जरिए खरीदते हैं तो 10% की 250 रुपये तक की छूट मिल जाएगी। इसके अला इस स्मार्ट टीवी पर 11000 रुपये का एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है।

MI 43 inches 5A Series Full HD Smart Android LED TV की कीमत

MI के इस स्मार्ट टीवी की कीमत Amazon पर 23999 रुपये है, इस स्मार्ट टीवी पर 33 फीसदी की छूट दी जा रही है। यह स्मार्ट टीवी 35999 रुपय में लिस्टेड है। इस स्मार्ट टीवी पर 2730 रुपये का एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है। इस स्मार्ट टीवी की पेमेंट एचएसबीसी कैशबैक कार्ड क्रेडिट कार्ड के जरिए करते हैं तो इस स्मार्ट टीवी पर भी आपको 5% की 250 रुपये तक की छूट मिल जाएगी।

ये भी पढ़ें: TVS के ELECTRIC SCOOTERS और BIKES के आने से HERO और SUZUKI सहित कई कंपनियों का बढ़ेगा BP, जानें मास्टर प्लान

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

मनोरंजन

टेक

धर्म

स्पोर्ट्स