Viral Video: सोशल मीडिया ऐसी जगह बन गया है जहां एक से बढ़कर एक चीजें देखने को मिलती हैं।आप जब भी अपना फेसबुक या इंस्टाग्राम खोलेंगे तो ऐसे वीडियो दिखाई देते हैं, जिन्हें देखने के बाद आपने आप हंसी छूट जाती है। वहीं लोग सोशल मीडिया पर फेमस होने के लिए अपने आप को ऐसे ढाल लेते हैं मानों किसी और ही दुनिया से आए हों। आज हम आपको सोशल मीडिया पर वायरल हो रही एक ऐसी लड़ाई का वीडियो दिखाने जा रहे हैं, जिसे देखने के बाद हंसी से आपका पेट फूल जाएगा।
View this post on Instagram
गांव में किसी न किसी बात को लेकर अक्सर लड़ाइयां होती रहती हैं। आज के समय में लोग इन लड़ाइयों के वीडियो को भी कैप्चर करते हैं और बाद में सोशल मीडिया पर डाल देते हैं। इस लड़ाई का वीडियो देखकर हम सभी को भी खूब मजा आता है। ऐसे ही लड़ाई का एक वीडियो बड़े तेजी वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो में गांव की दो औरते आपस में भिड़ते हुए दिखाई दे रही है। इन दोनो औरतों ने अपना गुस्सा खेतों में जाकर उतारा है।
इंटरनेट पर वायरल हो रही इस लड़ाई को देखने के बाद आपकी भी हंसी नहीं रुकेगी। इस लड़ाई के बारे में अगर हम आपको बता दें कि इन महिलाओं ने अपना गुस्सा फसलों पर उतारा है। वायरल वीडियो में आप देखें तो पहले एक और लेट कर फसल को नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर रही है। वहीं गुस्से में दिखाई दे रही दूसरी महिला भी खेत में जाकर कूदने लगती हैं। इस दौरान वहां खड़े लोगों ने वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
Also Read: Shahid Afridi ने दिखाया PCB को आईना, बड़ा बयान देते हुए बोले – ‘BCCI के सामने ICC कुछ नहीं’