शनिवार, अक्टूबर 5, 2024
होममनोरंजनWatchman Web Series On ULLU: इस बार जाल में फंसने के बाद...

Watchman Web Series On ULLU: इस बार जाल में फंसने के बाद क्या करेंगी Priya Gamre, हर सीन है मजेदार

Date:

Related stories

Mohan Chabhiwala Part 2 on ULLU: बोल्ड महिलाओं के ताले की चाभी खोलने निकला शख्स, इस अंदाज में मिटाई हवस

Mohan Chabhiwala Part 2 on ULLU: आप 'मोहन चाभीवाला' वेब सीरीज को उल्लू एप पर एन्जॉय कर सकते हैं। इस वेब सीरीज के दूसरे पार्ट का ट्रेलर जारी किया गया है जो काफी बोल्ड है।

Charmsukh Live Streaming on ULLU: हवस पूरा करने के लिए पत्नी की इंटिमेट वीडियो बनाता था शख्स, अकेले में देखें वेब सीरीज

Charmsukh Live Streaming on ULLU: अगर आप भी बोल्ड वेब सीरीज देखने की चाहत रखते हैं तो आप उल्लू की एक टॉप कहानी को एन्जॉय कर सकते हैं। इस वेब सीरीज में एक पति अपनी पत्नी की इंटिमेट वीडियो को बनाकर देखता है। यह हवस किस अंजाम तक पहुंचेगी यही है वेब सीरीज की कहानी।

Secretary Web Series On ULLU: पति की आंखों में धूल झोंककर बॉस के साथ किस हद को पार करेगी यह महिला, क्या होगा अंजाम

Secretary Web Series On ULLU: बोल्डनेस से भरी एक वेब सीरीज 'सेक्रेटरी' का ट्रेलर जारी किया गया है जो काफी बोल्ड है। इसकी कहानी से लेकर सीन्स तक को देख आप चौंक जाएंगे।

Mohan Chabhiwala Web Series On Ullu: चाभी के बहाने यह शख्स इस काम को दे रहा अंजाम, देख फटी रह जाएगी आंखें

Mohan Chabhiwala Web Series On Ullu: उल्लू पर जल्द ही एक वेब सीरीज 'मोहन चाभीवाला' रिलीज होने वाली है। इस वेब सीरीज में चाभीवाला एक महिला को ब्लैकमेल करते हुए हदें पार करते हुए नजर आ रहा है।

Watchman Web Series On ULLU: ओटीटी की दुनिया में कई हसीनाएं जबरदस्त सीन्स देकर फैंस के बीच चर्चा में आ गई है। उन्होंने परदे पर ऐसे  सीन्स दिए हैं जिसे देख लोग आंखें बंद करने के लिए मजबूर हो जाते हैं। वेब सीरीज की दुनिया में कई हसीनाएं तबाही मचा रही हैं और इस लिस्ट में एक नाम है प्रिया गामरे। प्रिया गामरे की एक वेब सीरीज ‘वॉचमैन’ फिलहाल काफी चर्चा में है। उल्लू पर रिलीज हुई इस वेब सीरीज के तीन एपिसोड्स स्ट्रीम हैं जिसे दर्शकों से काफी प्यार मिल रहा है।

वॉचमैन वेब सीरीज की क्या है कहानी 

इस वेब सीरीज में अमित एक रईस बिल्डिंग में नवनियुक्त चौकीदार है। अमित उन महिलाओं को अपने जाल में फंसाने के लिए एक प्लानिंग बनाता है। यह पूरी कहानी एक चौकीदार के इर्द-गिर्द घूमती है जो उस बिल्डिंग की महिलाओं की ओर आकर्षित हो जाता है जहां वह काम करता है। ट्रेलर में वह जिन 3 महिलाओं के बारे में लगातार बात करते हैं वे काफी खूबसूरत और अट्रैक्टिव हैं। वहीं, इस सीरीज में क्या होता है और इसकी पूरी कहानी क्या है। 

Also Read: फिल्म Emergency के लिए दांव पर लगाई सारी संपत्ति, Kangana Ranaut ने किया चौंकाने वाला खुलासा

प्रिया गामरे ने वेब सीरीज में मचा दी तबाही

इस वेब सीरीज में प्रिया गामरे, अरिता पॉल और तानिया चटर्जी मुख्य भूमिका में नजर आ रही है। इस सीरीज में प्रिया गामरे की बात करें तो उन्होंने अपनी  एक्टिंग के हुनर में कोई कसर नहीं छोड़ी है। पर्दे पर ही नहीं असल में भी वह अपनी सिजलिंग फोटो और वीडियो से सोशल मीडिया पर कहर बरपाती हैं। यह सीरीज 20 जनवरी 2023 को ULLU पर रिलीज हो गई है। इस वेब सीरीज में प्रिया गामरे ने खूब बोल्ड सीन्स दिए हैं जिसे देख फैंस दीवाने हो गए हैं।

यहां देखें Video:-

https://youtu.be/mhf3tmH8_7o

Also Read: KL Rahul Athiya Shetty Wedding: कोहली से लेकर इन दिग्गज खिलाड़ियों ने दी कपल को बधाई, जानिए खूबसूरत संदेश में किसने क्या लिखा

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories