रविवार, अप्रैल 28, 2024
होमख़ास खबरेंअरबी अकादमी का उद्घाटन कर बोले PM Modi - 'आपके लिए न...

अरबी अकादमी का उद्घाटन कर बोले PM Modi – ‘आपके लिए न मैं पीएम हूं और न ही सीएम, परिवार का एक सदस्य हूं

Date:

Related stories

PM Modi: पीएम मोदी ने आज मुंबई दौरे के दौरान दाउदी बोहरा समुदाय (Dawoodi Bohra Community)के बीच जाकर उनके अल्जमीया-तुस-सैफिया अरबी अकादमी के मुंबई परिसर का उद्घाटन किया। इस अवसर एक संबोधन में पीएम ने बोहरा समुदाय को संबोधित करते हुए कहा कि ‘ मैं आपके परिवार का सदस्य हूं। मेरी आपसे एक शिकायत है कि आपने मुझे बार बार माननीय प्रधानमंत्री कहा है, मैं आपके परिवार का सदस्य हूं, न मैं मुख्यमंत्री हूं न प्रधानमंत्री हूं। मैं चार पीढ़ियों से बोहरा समाज से जुड़ा हूं’

ये भी पढ़ेंः लेखिका तस्लीमा नसरीन का इस्लामिक कट्टरपंथियों पर तंज, बोली- ‘ अल्लाह की दी सजा है! Turkey Earthquake’

जानें अरबी अकादमी की खासियत

आपको बता दें सन 1969 में इसके पहले कैंपस की नींव पाकिस्तान के कराची में रखी थी । जिसे दाई अल मुतलक मोहम्मद बुरहानुद्दीन ने इस कैंपस को बनबाया था। सारी दुनिया में इस अकादमी के सिर्फ चार ही परिसर हैं। भारत, पाकिस्तान और केन्या में । इसके बाद पिछला कैंपस 2011 में अल जामिया कैंपस खोला गया था । मुंबई का अल जामिया तुस सैफिया इस समुदाय के सबसे प्रतिष्ठित संस्थानों में से एक है।

दूसरी बार उपस्थिति दी बोहरा समाज में

सबसे पहले गुजरात के मुख्यमंत्री के तौर पर नरेंद्र मोदी सन 2008 में इंदौर के एक कार्यक्रम में उपस्थित हुए थे । मुंबई में उनका बोहरा समुदाय के बीच आना और अरबी अकादमी का उद्घाटन कर राजनीतिक कारणों से भी बहुत महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

शिक्षा के गौरव को लौटना चाहता हूं

प्रधानमंत्री मोदी ने संबोधन में अपनी मंशा प्रकट करते हुए कहा कि मुझे कई बार सैयदना मोहम्मद बुरहानुद्दीन साहब से बात करने का अवसर मिलता रहा है । उनसे बात करने पर हमेशा ऊर्जा बोध का अनुभव होता था । उनसे बातचीत में ये सदैव याद दिलाता रहा कि हमे प्राचीन भारत के नालंदा विश्वविद्यालय और तक्षशिला विश्विद्यालय के गौरवशाली शिक्षा के केंद्र का वैभव लौटाकर लाना है। गुजरात से दिल्ली पहुंच जाने के बाद भी वो अपना यह प्यार बरसाते रहे हैं। मैंने 98 साल की उम्र में भी सैयदना साहब को 800 छात्रों को पढ़ाते देख प्रेरणा से भर जाता था।

ये भी पढ़ेंः CM Mann की पत्नी का सिक्योरिटी कवर बढ़ाया गया, अब 15 नहीं पूरे 40 जवान होंगे तैनात डॉ. गुरप्रीत की सुरक्षा में

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।  

Hemant Vatsalya
Hemant Vatsalyahttp://www.dnpindiahindi.in
Hemant Vatsalya Sharma DNP INDIA HINDI में Senior Content Writer के रूप में December 2022 से सेवाएं दे रहे हैं। उन्होंने Guru Jambeshwar University of Science and Technology HIsar (Haryana) से M.A. Mass Communication की डिग्री प्राप्त की है। इसके साथ ही उन्होंने Delhi University के SGTB Khalasa College से Web Journalism का सर्टिफिकेट भी प्राप्त किया है। पिछले 13 वर्षों से मीडिया के क्षेत्र से जुड़े हैं।

Latest stories