शुक्रवार, अक्टूबर 11, 2024
होमदेश & राज्यउत्तर प्रदेशBJP Manifesto: बीजेपी ने डॉ भीमराव अम्बेडकर की जयंती पर जारी किया...

BJP Manifesto: बीजेपी ने डॉ भीमराव अम्बेडकर की जयंती पर जारी किया संकल्प पत्र; संविधान से दलितों तक, किया विपक्ष को चित

Date:

Related stories

PM Modi Laos Visit: लाओस पहुंचे पीएम के दौरे पर ‘ड्रैगन’ की नजर! जानें रणनीतिक रूप से क्या है देश का महत्व?

PM Modi Laos Visit: भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपनी दो दिवसीय यात्रा के लिए लाओस (Laos) पहुंच चुके हैं। पीएम मोदी के लाओस दौरे (PM Modi Laos Visit) को लेकर खूब सारी सुर्खियां बन रही हैं।

क्या ‘INDIA Bloc’ में आई दरार? UP उपचुनाव के लिए सपा ने Congress को तवज्जो दिए बिना जारी कर दी उम्मीदवारों की सूची; पढ़ें...

UP By-Election 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 के परिणाम देश की राजनीति में एक नज़ीर के तौर पर पेश किए जा रहे हैं। इसे कांग्रेस के लिए बड़ा झटका तो वहीं BJP की सफल रणनीति का उदाहरण बताया जा रहा है।

BJP Manifesto: लोकसभा चुनाव की तारीख जैसे जैसे नजदीक आ रही है सियासी उठा-पटक भी तेज हो गया है। बता दें कि लोकसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान में महज कुछ ही दिन बाकी रह गए है। सभी पार्टियों ने इस चुनाव के लिए अपनी ताकत झोंक दी है। पूरा देश आज डॉ. भिमराव अंबेडकर की जयंती मना रहा है। वहीं बीजेपी ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए अपना संकल्प पत्र जारी कर दिया।

लेकिन सबसे बड़ा सवाल यह है कि बीजेपी ने डॉ बीआर अंबेडकर की जयंती पर ही संकल्प पत्र क्यो जारी किया। कई राजनीतिक पंडितो का मानना है कि बीजेपी इसके जरिए दलित वोट बैंक में सेंध लगाना चाहती है। वहीं माना जा रहा है कि बीजेपी ने विपक्ष द्वारा संविधान को खत्म करने के आरोपों पर भी इसके जरिए कड़ा जवाब दिया है।

मोदी ने विपक्ष को किया चारो खाने चित

गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव के पहले से ही विपक्ष भाजपा पर आरोप लगाते आ रही है कि अगर बीजेपी इस बार सत्ता में आती है तो वह संविधान को खत्म कर देगी। गौरतलब है कि डॉ.बीआर अंबेडकर को संविधान निर्माता कहा जाता है। वहीं आज बीजेपी ने अपना संकल्प पत्र जारी कर विपक्ष का एक कड़ा संदेश दिया है। हालांकि पीएम मोदी ने अपने भाषण में यह साफ कहा था कि अगर बाबा साहब अंबेडकर खुद आ जाएं तो भी संविधान खत्म नहीं कर सकते है।

क्या बीजेपी को मिलेगा दलित वोट बैंक का साथ?

पीएम मोदी ने अबकी बार 400 का पार का नारा दिया है। कई राजनीतिक विशेषज्ञों का मानना है कि बीजेपी इस बार दलित वोट बैंक को अपने पक्ष में करने की भरपूर कोशिश कर रही है। यूपी में लोकसभा की सबसे ज्यादा 80 सीटें है। गौरतलब है कि यूपी में 21.1 प्रतिशित अनुसूचित जाति (एससी) यानि दलितों की आबादी है। एक समय में कांग्रेस और बीएसपी पार्टी की दलित वोट बैंक पर अच्छी पकड़ मानी जाती थी।

हालांकि कुछ सालों से बीजेपी को दलित समुदाय का साथ मिला है और इसका फायदा भी हुआ है। वहीं एक बार फिर बीजेपी की नजर दलित वोट बैंक पर है। हालांकि देखना होगा कि क्या बीजेपी दलित वोट बैंक में सेंध लगाने में कामयाब रहती है या नहीं। बता दें कि यूपी में अनुसूचित जाति की 17 आरक्षित सीटों पर बसपा सहित दूसरे दलों की पकड़ ढीली होती जा रही है। जिसके देखते हुए बीजेपी इसका भरपूर फायदा उठाने की कोशिश कर रही है।

पीएम मोदी ने शेयर किया पोस्ट

पीएम मोदी ने अपने ,सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा “डॉ. बाबासाहेब अम्बेडकर को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि। जय भीम”!

राष्ट्रपति ने दी बधाई

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा कि “हमारे संविधान निर्माता एवं अग्रणी राष्ट्रनिर्माताओं में से एक विभूति बाबासाहब भीमराव रामजी आंबेडकर के जन्मदिवस के अवसर पर मैं सभी देशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देती हूं”।

Latest stories