सोमवार, अप्रैल 29, 2024
होमस्पोर्ट्सRCB vs DC WPL 2023: यहां भी फिसड्डी RCB, लगातार 5वीं हार......

RCB vs DC WPL 2023: यहां भी फिसड्डी RCB, लगातार 5वीं हार… DC ने 6 विकेट से हराया

Date:

Related stories

IPL 2024: क्या अपने 250वें मैच को यादगार बना पाएगी RCB?

IPL 2024: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी), यह नाम फैंस...

RCB vs DC WPL 2023: विमेंस प्रीमियर लीग में आज यानि सोमवार को रॉयल चैलेंजर बैंगलोर और दिल्ली कैपिटल्स (RCB vs DC WPL 2023) के बीच लीग का 11वां मैच खेला गया। मुकाबले में दिल्ली टीम की कप्तान मेग लैनिंग ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी बैंगलोर की टीम अपने 20 ओवर में 150 रन बनाई। लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली टीम ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट से मैच जीत कर आरसीबी टीम को लगातार 5वीं हार थमा दी है।

दिल्ली ने जीता 6 विकेट से मैच

151 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स टीम को पहली ओवर की दूसरी गेंद पर ही एक बड़ा झटका लगा। लेकिन तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आई ऐलिस कैपसी ने मात्र 24 गेंदों में ताबड़तोड़ 38 रनों की पारी खेल टीम की वापसी कराई। इसके बाद दिल्ली के बल्लेबाजों ने समझदारी से बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट से मैच जीत लिया ,दिल्ली टीम की यह 5 मैचों में चौथी जीत है। वहीं, आरसीबी टीम की यह लगातार 5वीं हार है। इस हार से अब बैंगलोर टीम की सेमीफाइनल में जाने की उम्मीदों को एक बड़ा झटका लगा है।

Also Read: IND VS AUS: चौथा मैच ड्रॉ, INDIA ने सीरीज पर 2-1 से किया कब्जा…WTC फाइनल में बनाई जगह

आरसीबी ने बनाए 150 रन

11वें मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी आरसीबी की टीम अपने 20 ओवर में 150 रन ही बना सकी। बैंगलोर टीम की तरफ से एलिसे पेरी ने सबसे ज़्यादा नाबाद 67 रन बनाए। उन्होंने अपनी इस बेहतरीन पारी के दौरान 4 चौके और 5 बेहतरीन छक्के लगाए। पेरी के अलावा रिचा घोष ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए मात्र 16 गेंदों में 37 रनों की पारी खेली। वहीं, दिल्ली टीम की तरफ से शिखा पांडेय ने 3 विकेट झटके।

दोनों टीमों की प्लेइंग 11

बैंगलोर टीम: स्मृति मंधाना (c), दिशा कासत, मेगन शुट्ट, आशा शोभना, रेणुका ठाकुर सिंह, प्रीति बोस, सोफी डिवाइन, एलिसे पेरी, हीथर नाइट, ऋचा घोष (wk), श्रेयंका पाटिल।

दिल्ली टीम: मेग लैनिंग (कप्तान), शैफाली वर्मा, एलिस कैप्सी, अरुंधति रेड्डी, राधा यादव, शिखा पांडे, तारा नॉरिस, जेमिमाह रोड्रिग्स, मारिजैन कप्प, तान्या भाटिया (विकेटकीपर), जेस जोनासेन।

Himanshu Singh
Himanshu Singhhttp://www.dnpindiahindi.in
Himanshu Singh is a content writer and journalist. He writes on multiple niches such as National, Politics and Sports.

Latest stories