गुरूवार, मई 16, 2024
होमटेकiQOO 12 Series: OmniVision 64B टेलीफोटो सेंसर के साथ लॉन्च किया जा...

iQOO 12 Series: OmniVision 64B टेलीफोटो सेंसर के साथ लॉन्च किया जा सकता है आईकू का ये फोन, देखें लीक फीचर्स

Date:

Related stories

iQOO 12 Series: आईकू ने हर सेगमेंट में स्मार्टफोन लॉन्च करके यूजर्स को हमेशा ही खुशखबरी दी है। अब रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि कंपनी ने एक और सीरीज को लॉन्च करने के लिए कमर कस ली है और जल्द ही iQOO 12 Series हो सकती है। लीक्स में कहा जा रहा है कि इस सीरीज के तहत कंपनी iQOO 12 और iQOO 12 Pro मॉडल को उतार सकती है। अफवाहें चल रही हैं कि सीरीज को कैमरे के लिहाज से काफी अच्छी तकनीक के साथ लाया जा सकता है। चलिए जान लेते हैं इस सीरीज के क्या कुछ स्पेक्स सामने आए हैं।

iQOO 12 Series के कैमरा लीक

टिपिस्टर डिजिटल चैट स्टेशन के अनुसार सीरीज में OmniVision 64B टेलीफोटो सेंसर रियर पैनल पर देखने को मिल सकता है। जो कि OIS सपोर्ट और 3X जूम के साथ देखने को मिल सकता है। कहा जा रहा है दोनों ही फोन्स में कैमरा सेंसर्स को एक समान ही रखा जाएगा। इसके अतिरिक्त लीक्स रेंडर में बताया गया है सीरीज के दोनों ही मॉडल्स में 50MP ISOCELL JN1 वाइड एंगल लेंस की खूबी दी जा सकती है।

क्या हो सकते हैं स्पेसिफिकेशन?

पिछले दिनों आए लीक्स में कहा गया था कि फोन में 144 हर्टज के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करने वाली डिस्प्ले प्रदान की जा सकती है। डिस्प्ले अनुमानित तौर पर 2K रेजोल्यूशन के साथ पेश की जा सकती है। लीक्स में कहा गया है कि इसमें HDR10+ सपोर्ट भी देखने को मिल सकता है। वहीं प्रोसेसर के बारे में खबरें हैं कि फोन को Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 देखने का मिलता है। टास्किंग के लिहाज से ये काफी हैवी प्रोसेसर माना जाता है।

कितनी हो सकती है रैम और स्टोरेज

अफवाहें चल रही हैं कि ये हैंडसेट 24 जीबी रैम और 1 टीबी स्टोरेज के साथ एंट्री कर सकता है। इसमें OriginOS पर आधारित Android 14 ऑपरेटिंग सिस्टम दिया जा सकता है। बता दें, ये खबर लीक्स के आधार पर लिखी गई है कंपनी की तरफ से कुछ भी पुख्ता तौर पर नहीं बताया गया है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Santosh Kumar
Santosh Kumarhttp://www.dnpindiahindi.in
मीडिया में 2 वर्ष से काम करने का अनुभव है। DNP India Hindi में बतौर Content Writer काम कर रहा हूँ। इससे पहले ANI और The Statesman में काम करने का अनुभव है। DNP India Hindi में Sports, National और International मुद्दों पर लिख रहा हूँ

Latest stories

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें