बुधवार, मई 15, 2024
होमटेकTwitter के इन फीचर्स के लिए लगते हैं पैसे, मुफ्त में करना...

Twitter के इन फीचर्स के लिए लगते हैं पैसे, मुफ्त में करना है इस्तेमाल तो फॉलो करें ये टिप्स

Date:

Related stories

TweetDeck नहीं अब (X Pro) के नाम से जाना जाएगा प्लेटफार्म, सब्सक्रिप्शन फीस के साथ होंगे ये बड़े बदलाव

TweetDeck (X Pro): एलन मस्क ने ट्विटर को एकदम से बदल के रख दिया है। इसको लेकर इतने बदलाव हो रहे हैं कि यूजर्स अब कनफ्यूज ही हो जाये कि वास्तविकता क्या है। अब खबर है कि X (Twitter) ट्विटर ने TweetDeck यानी की (X Pro) यूजर्स के लिए एक बार फिर अपने पॉलिसी में बदलाव किया है और उनके लिए भी सब्सक्रिप्शन वाली पॉलिसी लॉन्च कर दी है।

इंस्टा और यूट्यूब के बाद Twitter भी दे रहा कमाई करने का मौका, ऐसे उठा सकते हैं लाभ

Twitter : एलन मस्क ने जब से ट्विटर की कमान संभाली है तब से लगातार इस चर्चित सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से प्रयोग जारी है। कभी ट्विटर अपने सब्सक्रिप्शन पॉलिसी को लेकर बदलाव करता है तो कभी एडिट फीचर के सुविधा में।

Twitter: जब से एलन मस्क ने ट्विटर की कमान संभाली है तब से वे लगातार ट्विटर में बदलाव कर रहे हैं। वे ट्विटर प्लेटफॉर्म पर कई नए फीचर्स और टूल्स शुरू कर चुके हैं और बहुत सी चीजों में बदलाव करने की तैयारी में हैं। पहले उन्होंने ब्लू टिक को पेड किया और अब उन्होंने SMS बेस्ड-टू फैक्टर ऑथेंटिकेशन 2FA फीचर में भी बदलाव कर दिया है। दरअसल SMS बेस्ड-टू फैक्टर ऑथेंटिकेशन 2FA अब उन यूजर्स के लिए ही उपलब्ध होगा जिन्होंने ट्विटर ब्लू टिक लिया है। साफ शब्दों में कहा जाए तो जो लोग फ्री में ट्विटर का इस्तेमाल कर रहे हैं वो लोग SMS बेस्ड-टू फैक्टर ऑथेंटिकेशन 2FA नहीं कर सकते हैं। इस आर्टिकल में हम आपको ऐसी टिप्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिसका इस्तेमाल करके आप SMS बेस्ड-टू फैक्टर ऑथेंटिकेशन 2FA का इस्तेमाल मुफ्त में कर सकेंगे।

19 मार्च तक का मिला था समय

कंपनी ने अकाउंट्स को बंद होने से बचाने के लिए या सब्सक्रिप्शन की मेंबरशिप लेने के लिए ट्विटर यूजर्स को नोटिफिकेशन भेजा था जिसमें 19 मार्च तक का समय दिया गया था। नोटिफिकेशन में 19 मार्च तक SMS बेस्ड-टू फैक्टर ऑथेंटिकेशन 2FA को रिमूव करने के इंस्ट्रक्शन्स भी दिए गए थे। ट्विटर ब्लू के सब्सक्रिप्शन की सालाना कीमत 6800 रुपए है जबकि प्रति माह 650 रुपए खर्च करने होते हैं।

क्या है टू फैक्टर ऑथेंटिकेशन 

टू फैक्टर ऑथेंटिकेशन एक सिक्योरिटी फीचर है जो एक कोड के जरिए सिक्योरिटी की एक और लेयर जोड़ता है। इससे अकाउंट्स हैक होने का खतरा कम रहता है। यूजर्स को यह कोड SMS के जरिए मिलता है।

SMS बेस्ड-टू फैक्टर ऑथेंटिकेशन का मुफ्त में ऐसे करें इस्तेमाल

  • SMS बेस्ड-टू फैक्टर ऑथेंटिकेशन का मुफ्त में इस्तेमाल करने के लिए आपको मोबाइल या वेब पर ट्विटर खोलना होगा।
  • अब आपको अकाउंट सेक्शन में सिक्योरिटी एंड अकाउंट एक्सेस पर क्लिक करना होगा।
  • अब टू फैक्टर ऑथेंटिकेशन पर क्लिक करना है।
  • अब आपको सिक्योरिटी पर क्लिक करना होगा और टू फैक्टर ऑथेंटिकेशन के ऑप्शन को सेलेक्ट करना होगा।
  • यहां आपको सिक्योरिटी की के जरिए एक फिजिकल सिक्योरिटी की दी जाएगी।
  • इसे कंप्यूटर में डालने के बाद जब आप ट्विटर पर लॉग इन करते हैं तो ये आपके मोबाइल डिवाइस से सिंक हो जाती है।
  • अब आपको इसके लिए एक ऑथेंटिकेशन की जैसे Yubikey की जरूरत पड़ेगी। देखना होगा कि इसपे क्रोम या फायरफॉक्स का सपोर्ट मिलता हो।
  • Yubikey क्रोम या फायरफॉक्स में सपोर्ट कर रही है या नहीं इसके लिए आपको Key को अपने कंप्यूटर के USB पोर्ट में डालना होगा। इसके अलावा इसे ब्लूटूथ या NFC से कनेक्ट करना होगा।
  • ऑथेंटिकेशन ऐप के जरिए अपनी पसंद के ऑथेंटिकेटर ऐप के जरिए हर बार ट्विटर पर लॉग इन करने के लिए आपको एक वेरिफिकेशन कोड मिलेगा। ये ऐप्लिकेशन गूगल ऑथेंटिकेशन या माइक्रोसॉफ्ट ऑथेंटिकेशन हैं।
  • अब इसे सेटअप करने के लिए अपने अकाउंट के क्यूआर कोड को स्कैन करके ऑथेंटिकेटर ऐप पर रजिस्टर करना होगा और अब ट्विटर पर सिक्योरिटी को ऐड करें।
  • इसके बाद ट्विटर आपसे एक पासवर्ड मांगेगा और आपको एक कोड के साथ ईमेल और सिक्योरिटी चेंजेज के कंफर्मेशन के लिए एक लिंक भी भेजा जाए।

बता दें कि कोई भी ट्रिक अपनाते समय सावधानी बरतें। किसी भी तरह के नुकसान के लिए DNP News Network जिम्मेदार नहीं होगा।

Latest stories