शुक्रवार, अप्रैल 26, 2024
होमटेकVivo ने X Fold 2 और X Flip के साथ Pad 2...

Vivo ने X Fold 2 और X Flip के साथ Pad 2 टैबलेट किया लॉन्च, मिलेंगे तगड़े फीचर्स…इन खूबियों से होगा लैस

Date:

Related stories

Vivo X Fold 2  X Flip & Pad 2: दिगग्ज चीनी टेक कंपनी Vivo ने आज अपने 3 नए प्रोडक्ट को चीनी मारकेट में लॉन्च कर दिया है और इनमें 2 स्मार्टफोन और एक पैड शामिल है। कंपनी ने इन प्रोडक्ट को Vivo X Fold 2, X Flip और Vivo Pad 2 का नाम से लॉन्च किया है। कंपनी ने पिछली साल अपना एक फोल्डेबल स्मार्टफोन Vivo X Fold 1 को लॉन्च किया था जिसके बाद अब इसके सक्सेसर Vivo X Fold 2 को पेश किया गया है। इस फोन की सीधी टक्कर Samsung के Galaxy Z Fold 4 और Oppo Find N 2 से होगी और वहीं Vivo X Flip का मुकाबला Samsung के Galaxy Z Flip 4 फोन से होता है। तो आइए जानतें हैं इन तीन डिवाइस के बारे में सभी जानकारियां।

ये भी पढ़ें: जल्द लॉन्च होंगी Hero-Harley और Bajaj-Triumph की 3500CC मोटरसाइकिल, Royal Enfield समेत कई कंपनियों की बिगड़ सकती है तबीयत!

तीनों डिवाइस की स्पेसिफिकेश

Device Vivo X Fold 2 Vivo X Flip Vivo Pad 2
Processor Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 (4 nm) Qualcomm SM8475 Snapdragon 8+ Gen 1 (4 nm) MediatekDimensity 9000
Display 8.03 inches Foldable LTPO4 AMOLED 6.74 inche LTPO AMOLED, 1B colors, 120Hz, HDR10+ 12.1-inch IPS LCD
Battery Li-Po 4800 mAh, non-removable Li-Po 4400 mAh, non-removable 10000 mAh
Charging 120W wired, 100% in 26 min (advertised)
50W wireless, 100% in 40 min (advertised)
10W reverse wireless
44W wired 44W
Network GSM / CDMA / HSPA / CDMA2000 / LTE / 5G GSM / CDMA / HSPA / CDMA2000 / LTE / 5G  GSM / CDMA / HSPA / CDMA2000 / LTE / 5G
OS Android 13, Origin OS 3 Android 13, Origin OS 3 OriginOS 3 based on Android 13

 

तीनों प्रोडक्ट की कीमत

Vivo X Fold 2

Vivo के X Fold 2 स्मार्टफोन को दो स्टोरेज ऑप्शन यानी 12/256GB और 12/512GB में लॉन्च किया गया है। इसका 12/256GB वेरिएंट CNY 8999 मतलब 107281 रुपये में पेश किया गया है तो इसके 12/512GB वेरिएंट की कीमत CNY 9999 यानी 119265 रुपये रखी गई है। यह स्मार्टफोन चीन में 28 अप्रैल से बिकना शुरू होगा।

Vivo X Flip

Vivo X Flip की कीमत की बात करें तो इसस्मार्टफोन को भी दो वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। इसका सबसे कम स्टोरेज वाला वेरिएंट CNY 5999 यानी की करीब 71650 रुपये में उतारा गया है, तो इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 80000 रुपये मतबल CNY 6699 है।

Vivo Pad 2

Vivo के Pad 2 को 4 अलग-अलग Ram और स्टोरेज ऑप्शन में लॉन्च किया गया है। इसका 8/128GB वेरिएंट 28650 रुपये, तो इसका 8/256GB वेरिएंट की कीमत 33450 रुपये है। वहीं इसका 12/256GB स्टोरेज वेरिएंट 37000 रुपये में पेश किया गया है और इसका टॉप स्टोरेज 12/512GB वेरिएंट को 40600 रुपये में लॉन्च किया गया है।

ये भी पढ़ें: Tata Punch को टक्कर देने आ रही Hyundai माइक्रो एसयूवी Exter, कम कीमत मे मिलेंगे ज्यादा फीचर्स

Shoyeb Ahmed
Shoyeb Ahmedhttp://www.dnpindiahindi.in
शोएब अहमद एक अच्छे पत्रकार हैं और इन्होंने पत्रकारिता के क्षेत्र में अपनी पोस्ट ग्रेजुएशन तक पढ़ाई पूरी की है। शोएब को मीडिया इंडस्ट्री में 1 साल से ज्यादा का अनुभव है। फिलहाल शोएब डीएनपी मीडिया नेटवर्क में बतौर हिन्दी कॉन्टेंट राईटर कार्यरत हैं। इनकी रूची एक्सप्लोर करना, तकनीकी ज्ञान और सामान्य ज्ञान के बारे में जानकारी इकट्ठा करने के साथ ही विश्लेषण और मूल्यांकन करना भी है।

Latest stories