शनिवार, मई 18, 2024
होमऑटोCitroen eC3 vs Tata Tigor EV: किस इलेक्ट्रिक कार में मिलती है...

Citroen eC3 vs Tata Tigor EV: किस इलेक्ट्रिक कार में मिलती है दमदार रेंज और बेहतर सेफ्टी, पेमेंट करने से पहले पढ़ें अंतर

Date:

Related stories

Citroen eC3 vs Tata Tigor EV: इंडियन इलेक्ट्रिक कार मार्केट में कंपनियों के बीच कम कीमत में ईवी कारों को लाने की होड़ लगी हुई है। इसी कड़ी में कई देसी और विदेशी कंपनियां अपने नए मॉडलों पर लगातार काम कर रही हैं। इलेक्ट्रिक कारों में दी जा रही रेंज ने लोगों का ध्यान खींचा है। यही वजह है कि इनकी डिमांड में तेजी देखी जा रही है। इस खबर में हम दो इलेक्ट्रिक कारों सिट्रॉएन ईसी3 और टाटा टाइगोर ईवी (Citroen eC3 vs Tata Tigor EV) के बीच अंतर करेंगे, इससे आपको इलेक्ट्रिक कार खरीदने में आसानी हो सकती है।

Citroen eC3 की खूबियां

फ्रांस की कार कंपनी सिट्रॉएन की इस इलेक्ट्रिक कार में दमदार खूबियां दी गई हैं। इस कार में स्पिलिट हैडलैंप, एलईडी DRLS औऱ 15 इंच की स्टील व्हील्स मिलते हैं। ये कार हैचबैक इलेक्ट्रिक शेप में आती है। इसका इंटीरियर भी काफी बढ़िया है। इस कार में 10.2 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल, एप्पल कार प्ले, एंड्रॉइड ऑटो, एडेजेस्टेबल ड्राइवर सीट, 4 स्पीकर दिए गए हैं। कंपनी ने इस कार में एडवांस कंफर्ट के लिए काफी कुछ दिया है। इस कार में फुल ऑटोमेटिक ड्राइव ऑप्शन दिया गया है। इस कार में 29.2KW का बैटरी पैक दिया गया है। कंपनी 320KM की रेंज का दावा करती है। ये कार 56bhp की ताकत और 143nm टॉर्क देती है। इसकी एक्सशोरूम कीमत 11.50 लाख रुपये है।

फीचर्सCitroen eC3
बैटरी29.2KW
ताकत56bhp
टॉर्क143nm
रेंज320KM

Tata Tigor EV के फीचर्स

टाटा मोटर्स की इस इलेक्ट्रिक कार में जोरदार लुक देखने को मिलता है। टाटा ने इसमें ब्लैक रुफ के साथ टू-टोन डैशबोर्ड दिया है। इस इलेक्ट्रिक सेडान में प्रोजेक्टर हैडलैंप, फॉग लैंप, 14 इंच के व्हील्स और बंपर माउंटेड डेटाइम रनिंग लाइट मिलती है। कंपनी ने इसके इंटीरियर में ब्लैक और ग्रे थीम मिलती है। इस सेडान में इलेक्ट्रिक एडजेस्टेबल फोल्डेबल और OVRM, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कलस्टर, ऑटोमेटिक क्लाईमेट कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल और 7 इंच का हरमन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है। इस कार में 26KWH का बैटरी पैक मिलता है। ये सिंगल चार्ज पर 315KM की रेंज देती है। इस कार को ग्लोबल एनसीएपी में 4 स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है। इसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 12.49 लाख रुपये है।

फीचर्सTata Tigor EV
बैटरी26KWH
ताकत74bhp
टॉर्क170nm
रेंज315KM

यहां पर केवल सूचना के लिए बताया गया है। किसी भी इलेक्ट्रिक कार को खरीदने से पहले अपने बजट और अपनी पसंद का ध्यान रखें।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories