गुरूवार, मई 16, 2024
होमऑटोFast Cars Under 15 Lakh: एडवेंचर और रफ्तार के शौकीनों के लिए...

Fast Cars Under 15 Lakh: एडवेंचर और रफ्तार के शौकीनों के लिए खास हो सकते हैं ये 5 ऑप्शन, देखें डिटेल

Date:

Related stories

Fast Cars Under 15 Lakh: देश में कारों का क्रेज आज भी कम नहीं हुआ है। ऐसे में इस फेस्टिवल सीजन पर अगर आपको भी नई कार का शौक हैं तो आपके लिए ये काम की होने वाली है। कार के साथ लंबी दूरी की यात्रा करने वाले अक्सर एडवेंचर कारों को पसंद करते हैं। साथ ही कारों की टॉप स्पीड भी काफी मायने रखती है। अगर आप तेज रफ्तार के शौकीन हैं तो हम इसमें 15 लाख के भीतर आने वाली 5 कारों की जानकारी दे रहे हैं। इससे आपको अच्छी जानकारी मिल जाएगी।

Honda Elevate की खूबियां

होंडा की मशहूर एसयूवी कार एलिवेट एक बढ़िया कार है। कंपनी ने इस कार में 1.5 लीटर का नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया है। ये 119bhp की ताकत और 145nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें 6 स्पीड मैनुअल और CVT गियरबॉक्स मिलता है। ये कार 10.82 सेकेंड में 100KM की रफ्तार पकड़ लेती है। इसकी एक्सशोरूम कीमत 1099900 रुपये है।

Volkswagen Virtus की जानकारी

इस लिस्ट में दूसरा नाम है फॉक्सवैगन वर्टस का। ये कार बेहद ही दमदार खूबियों के साथ आती है। इसका 1 लीटर पेट्रोल इंजन 148bhp की ताकत और 250nm का टॉर्क देता है। इसमें 7 स्पीड डबल क्लच गियरबॉक्स मिलता है। ये कार 10.8 सेकेंड में 100KM की स्पीड पकड़ लेती है। इसकी एक्सशोरूम कीमत 1147900 रुपये है।

Citroen C3 है खास

इस एसयूवी में 1.2 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन मिलता है। ये गाड़ी 6 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आती है। ये कार 10.72 सेकेंड में 100KM की स्पीड पकड़ लेती है। इसकी एक्सशोरूम कीमत 843000 रुपये है।

Honda City देती है दमदार स्पीड

होंडा कंपनी की इस सेडान में 1.5 लीटर का पेट्रोल इंजन मिलता है। इसमें 6 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स आता है। ये कार 10.2 सेकेंड में 100KM की रफ्तार पकड़ लेती है। इसकी एक्सशोरूम कीमत 1162900 रुपये है।

Skoda Slavia है खास ऑप्शन

स्कोडा की इस कार में 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है। ये कार 6 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आती है। ये कार 8.63 सेकेंड में 100KM की स्पीड हासिल कर लेती है। इसकी एक्सशोरूम कीमत 1089000 रुपये है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories