Tuesday, January 21, 2025
Homeदेश & राज्यAssembly Election 2023: कर्नाटक हार ने किया भाजपा को बेचैन, चार राज्यों...

Assembly Election 2023: कर्नाटक हार ने किया भाजपा को बेचैन, चार राज्यों में बनाएगी नई रणनीति

Date:

Related stories

10 लाख का हेल्थ कवर, LPG गैस पर 500 की सब्सिडी, महिलाओं को 2500 की मदद! जानें BJP Sankalp Patra में और क्या है...

BJP Sankalp Patra: दिल्ली के चुनावी मैदान में मजबूती से अपनी उपस्थिति दर्ज करा रही बीजेपी की ओर से आज संकल्प पत्र का पहला हिस्सा जारी कर दिया गया है। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की मौजूदगी में बीजेपी संकल्प पत्र का पहला हिस्सा जारी हुआ है।

BJP, RSS ही नहीं, Indian स्टेट के खिलाफ भी मुहिम छेड़ रहे Rahul Gandhi! Indira Bhawan के उद्घाटन में LoP के बयान से छिड़ी...

Rahul Gandhi: कथित तौर पर वियतनाम से लौटने के बाद नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी का नया अंदाज सामने आया है। राहुल गांधी ने आज 9-A कोटला मार्ग पर 'इंदिरा भवन' के उद्घाटन सत्र में आक्रामक रुख दिखाते हुए BJP, RSS को आंड़े हाथों लिया है।

Bijapur Naxal Attack: ‘ये नक्सली कायरतापूर्ण हमले..,’ IED Blast के बाद हमलावरों पर बिफरे Raman Singh; शहीद जवानों को किया नमन

Bijapur Naxal Attack: छत्तीसगढ़ के बीजापुर में हुए नक्सली हमले के बाद विधानसभा अध्यक्ष और पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह ने कायर हमलावरों की निंदा की है। रमन सिंह का कहना है कि "जब भी नक्सलियों के खिलाफ बड़े ऑपरेशन होते हैं तो ये कायरतापूर्ण हमले पर उतर आते हैं।"

Assembly Election 2023: कर्नाटक चुनाव के बाद इस साल के अंत तक 4 राज्यों के विधानसभा चुनाव और शेष रह गए हैं। जिसमें राजस्थान,एमपी.छत्तीसगढ और तेलंगाना में चुनाव होना है। आने वाले इन चुनावों की सबसे बड़ी बात यह है कि भाजपा केवल एमपी में ही सत्ता में है। जबकि बाकी तीन राज्यों में विपक्षियों की सरकार है। सवाल यह उठता है कि क्या कर्नाटक चुनाव की करारी हार को पीछे छोड़कर इन राज्यों में सत्ता में वापसी करेगी? वहीं दूसरी ओर सफलता से उत्साहित कांग्रेस राजस्थान,एमपी तथा छत्तीसगढ़ में बीजेपी के लिए खतरे की घंटी साबित होगी। दक्षिण की इस हार से सतर्क बीजेपी ने अगले विधानसभा चुनावों में रणनीति में बदलाव करने का फैसला कर लिया है।

जानें क्या थी कर्नाटक हार की वजह

कर्नाटक की हार की वजहों की खोज में जुटी बीजेपी आने वाले चुनावों के प्रति अधिक सतर्क हो गई है। कर्नाटक की करारी हार ने पार्टी को जो सबक दिया है, उसकी प्रमुख वजह बीजेपी द्वारा पार्टी के वरिष्ठ नेताओं जगदीश शेट्टार तथा लक्ष्मण सादवी जैसे नेताओं को टिकट न देना और पूर्व सीएम बीएस येदियुरप्पा को सीएम के पद से हटाना माना जा रहा है। जो लिंगायत समाज में नाराजगी का एक बड़ा कारण रहा और जो कांग्रेस की तरफ शिफ्ट हो गया। इसके साथ-साथ टिकट बंटबारे में हुईं कमियों पर भी पार्टी मंथन कर रही है। पार्टी रणनीतिकारों का मानना है कि कुमारस्वामी से गठबंधन न करने के साथ ही कर्नाटक की स्थानीय इकाई को चुनाव प्रचार में आगे न बढ़ाकर केंद्रीय नेतृत्व पर अधिक निर्भरता भी रही। इसी रणनीति में कांग्रेस ने बीजेपी को मात दे दी।

ये भी पढेंःRajasthan Politics: कर्नाटक फतह के बाद कांग्रेस चली अब राजस्थान, क्या रोक सकेगी अंदरूनी घमासान ?

बीजेपी ने बदली रणनीति

पार्टी सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक अब बीजेपी ने कर्नाटक की हार से सबक लेते हुए रणनीति में बदलाव करने का मन बना लिया है। बीजेपी सभी चार राज्यों में अब टिकट बंटवारे के वक्त जातिगत समीकरणों के साथ ही नेतृत्व पर भी ध्यान रखने पर जोर देगी। इसके साथ-साथ स्थानीय छोटे दलों को भी गठबंधन कर जोड़ेगी। आगे से शीर्ष नेतृत्व की बजाय पार्टी के स्थानीय नेताओं को जनसंपर्क में आगे रखने पर जोर देगी। कांग्रेस की इसी रणनीति ने बीजेपी को सबसे अधिक नुकसान पहुंचाया। वहीं दूसरी ओर जगदीश शेट्टार तथा लक्ष्मण सावदी को टिकट न देने की रणनीति को राजस्थान तथा एमपी जैसे अहम राज्यों में नहीं दोहराने पर विचार किया गया है।

जातिगत समीकरण का रखेगी ध्यान

राजस्थान में अब वसुंधरा को साथ रखने की वरीयता दी जाएगी तो किरोड़ी लाल मीणा, गजेंद्र सिंह शेखावत, सतीश पूनिया जैसे नेताओं के सहारे उनकी जाति समूहों पर पकड़ बनाएगी। इसी तरह में एमपी में साफ कर दिया है कि शिवराज ही पार्टी का चेहरा होंगे लेकिन साफ कर दिया है कि सिंधिया, तोमर तथा बीडी शर्मा जैसे नेताओं को साथ लेकर चलना होगा। छत्तीसगढ़ में पूर्व सीएम रमन सिंह के साथ बृजमोहन अग्रवाल तथा अरुण साव को साथ लाएंगे तो तेलंगाना में बंदी संजय, ई राजेंद्रन जी किशन रेड्डी को पार्टी प्रमुखता से आगे रखेगी।

ये भी पढेंःAtmanirbhar Bharat in Defence: सैन्य महत्व के 928 आइटमों के आयात पर रोक , जानें क्या है अहम वजह

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Hemant Vatsalya
Hemant Vatsalyahttp://www.dnpindiahindi.in
Hemant Vatsalya Sharma DNP INDIA HINDI में Senior Content Writer के रूप में December 2022 से सेवाएं दे रहे हैं। उन्होंने Guru Jambeshwar University of Science and Technology HIsar (Haryana) से M.A. Mass Communication की डिग्री प्राप्त की है। इसके साथ ही उन्होंने Delhi University के SGTB Khalasa College से Web Journalism का सर्टिफिकेट भी प्राप्त किया है। पिछले 13 वर्षों से मीडिया के क्षेत्र से जुड़े हैं।

Latest stories