सोमवार, अप्रैल 29, 2024
होमदेश & राज्यMaharashtra Politics: उद्धव ठाकरे ने Eknath Shinde को लेकर दिया ऐसा बयान...

Maharashtra Politics: उद्धव ठाकरे ने Eknath Shinde को लेकर दिया ऐसा बयान की मच गया बवाल, CM ने भी किया जोरदार पलटवार

Date:

Related stories

Maharashtra NCP Crisis: चुनाव आयोग ने शरद पवार गुट को भेजा नोटिस, NCP पर दावे को लेकर मांगा जवाब

NCP Political Crisis: एनसीपी नेता अजित पवार बगावत करते हुए NDA में शामिल हो गए थे। उन्होंने एनसीपी के नाम और चुनाव चिह्न पर भी दावा किया था।

Maharashtra Politics: शिवसेना (UBT) अध्यक्ष उद्धव ठाकरे के एक विवादित बयान ने महाराष्ट्र की राजनीति में खलबली मचा दी है। उनका ये बयान महाराष्ट्र के मौजूदा मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को लेकर सामने आया है। एक कार्यक्रम को दौरान CM एकनाथ शिंदे पर निशाना साधते हुए उन्होंने आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी। उद्धव ठाकरे ने कहा कि जिन लोगों की जूते पोंछने की औकात है, वो आज सरकार में बैठे हैं। हालांकि उन्होंने किसी का नाम नहीं लिया, लेकिन उनका इशारा एकनाथ शिंदे की तरफ था। वहीं, उद्धव ठाकरे के इस बयान पर
शिंदे ने भी कड़ा जवाब दिया है।

क्या बोले CM एकनाथ शिंदे

उद्धव के इस बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए एकनाथ शिंदे ने कहा कि जूते पोंछने वाले भले ही गरीब होंगे, लेकिन वे आपसे ज्यादा ईमानदार हैं। क्योंकि वे मेहनत की रोटी खाते हैं। उन्होंने कहा कि लोग उन्हें विश्वासघाती करते हैं, लेकिन वे ऐसा नहीं मानते। चायवाला, रिक्शाचालक और चौकीदार भी समाज का नेतृत्व कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि जो अपने पिता की उपलब्धियों की आलोचना करने का साहस रखता हो उनकी योग्यता के बारे में कुछ न कहना ही बहेतर होगा।

‘सोने का चम्मच लेकर पैदा हुए हैं उद्धव’

उद्धव ठाकरे पर निशाना साधते हुए CM एकनाथ शिंदे ने कहा कि ये ऐसे लोग हैं, जो सिर्फ अपने परिवार का सोचते हैं। इन्हें देश-प्रदेश की जनता से कोई लेनादेना नहीं। ये बस समाज में कड़वाहट फैलाते हैं। उन्होंने कहा कि जब बिना काम किए किसी को पद और पैसा मिल जाता है तो उसका दिमाग हवा में उड़ने लगता है। उन्हें मेहनती और कामकाजी लोगों से कोई सरोकार नहीं है। उन्होंने कहा कि मुंह में सोने का चम्मच लेकर पैदा हुए लोग मेहनती लोगों और उनके काम को नीची नजर से देखते हैं।

ये भी पढ़ें: Wrestlers Protest: पहलवानों के समर्थन में उतरे नीरज-अभिनव, खिलाड़ियों को न्याय की उठाई मांग…कही ये बड़ी बात

DNP न्यूज़ डेस्क
DNP न्यूज़ डेस्कhttps://www.dnpindiahindi.in
DNP न्यूज़ डेस्क उत्कृष्ट लेखकों एवं संपादकों का एक प्रशिक्षित समूह है. जो पिछले कई वर्षों से भारत और विदेश में होने वाली महत्वपूर्ण खबरों का विवरण और विश्लेषण करता है.उच्च और विश्वसनीय न्यूज नेटवर्क में डीएनपी हिन्दी की गिनती होती है. मीडिया समूह प्रतिदिन 24 घंटे की ताजातरीन खबरों को सत्यता के साथ लिखकर जनता तक पहुंचाने का कार्य निरंतर करता है

Latest stories