सोमवार, मई 6, 2024
होममनोरंजनShark Tank India Season 2: रायपुर के लड़के ने पेश किया शानदार...

Shark Tank India Season 2: रायपुर के लड़के ने पेश किया शानदार आईडिया, 1 करोड़ की डील के साथ मिला अमन गुप्ता का साथ

Date:

Related stories

Shark Tank India Season 2: बिजनेस रियलिटी शो ‘शार्क टैंक इंडिया सीजन 2’ फिलहाल फैंस के बीच खूब चर्चा में हैं। इस शो को यंग लोग खूब पसंद कर रहे हैं और बिजनेस आईडिया से काफी प्रेरित भी हो रहे हैं। वहीं बीते दिन भाइयों की जोड़ी अपने मसाला ब्रांड ZOFF को पेश करने के लिए शार्क्स के पास पहुंचे थे। उन्होंने अन्य मसाला ब्रांडों के बारे में बात करके अपनी पिच शुरू की और उन्होंने खुलासा किया कि कई मसाला ब्रांड अपने उत्पाद में गोबर मिलाते हैं। शार्क यह सुनकर शॉक्ड रह गए। उन्होंने 0.5% इक्विटी के बदले शार्क्स को 1 करोड़ की मांग भी कर दी। इस मांग को सुनने के बाद शार्क्स शॉक्ड थे। आइए जानते हैं आखिर क्या हुआ इस डील में।

भाइयों ने सुनाई अपनी कहानी

वहीं शार्क्स दोनों भाइयों का बेहेवियर और कॉन्फिडेंस वाकई कमाल का था। पिचर्स ने साझा किया कि उनकी पिछले महीने की बिक्री 4.5 करोड़ रुपये है और इसने शार्क को झटका दिया और उन्होंने बताया कि उनकी पिछले साल की बिक्री 7 करोड़ रुपये थी और वे मसाला उद्योग में एमडीएच जैसी बड़ी कंपनी बनना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि वे फिलहाल लोन के अंदर दबे हुए हैं।

Also Read: फिल्म Emergency के लिए दांव पर लगाई सारी संपत्ति, Kangana Ranaut ने किया चौंकाने वाला खुलासा

पिचर की बात सुनकर शार्क्स ने कही ये बात

पिचर की इस बात को सुनकर नमिता थापर ने कहा, “मिर्ची लग गई।” वहीं पिचर्स ने कहा, “अभी सेल्स सुनके और लगेगी मैम।” अमित जैन ने भी उनमें से एक को गले लगाया और कहा, “भाई मजा आ गया यार बड़ा कमाल का कॉन्फिडेंस है।” वहीं अनुपम मित्तल ने कहा, “आप यहां मार्केटिंग करने के लिए आए हैं क्योंकि आपके पास पहले से ही लोन है तो अगर मैं अपना पैसा डालता हूं तो मेरा नंबर तो लोन चुकाने के बाद ही आएगा। आप सिर्फ यहां मार्केटिंग के लिए आए हैं क्योंकि ऐसे में पैसा डालना तो मुश्किल है।” इस पर पिचर ने कहा कि वह पैसे कमाना चाहते हैं और इसमें शार्क्स के अनुभव से प्रेरित होना चाहते हैं।

यहां फाइनल हुई डील

अनुपम मित्तल ने उन्हें 2% इक्विटी के लिए 1 करोड़ की पेशकश की और शर्त यह थी कि उन्हें 18 करोड़ रुपये के कर्ज को इक्विटी में बदलना है लेकिन उन्होंने चेक को फाड़ दिया क्योंकि पिचर बहुत सोच रहे थे। अमन गुप्ता, विनीता सिंह और अमित जैन ने उन्हें समान मूल्यांकन के साथ ऑफर दिया लेकिन 0.75% इक्विटी के उनके काउंटर ऑफर के बाद अमन गुप्ता ने 1.25% इक्विटी के लिए 1 करोड़ का सौदा किया।

Also Read: आप भी Nora Fatehi और Sara Ali Khan की तरह White Suit में पा सकती हैं ब्यूटीफुल Look, बन जाएंगी पार्टी की शान

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories