सोमवार, मई 20, 2024
होमस्पोर्ट्सMS Dhoni: क्या एक्टिंग डेब्यू कर सकते हैं धौनी? साक्षी ने कह...

MS Dhoni: क्या एक्टिंग डेब्यू कर सकते हैं धौनी? साक्षी ने कह दी बड़ी बात

Date:

Related stories

MS Dhoni: भारतीय टीम के धुरंधर कप्तान महेंद्र सिंह धौनी जल्द ही फिल्मों में नजर आने वाले हैं। आपको बता दें कि इस बात कि पुष्टि महेंद्र सिंह धौनी की wife साक्षी ने की है।

क्रिकेटर से ऐक्टर बनेंगे धौनी

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धौनी जल्द ही फिल्मों में अपना डेब्यू कर सकते हैं। इस बात की पुष्टि करते हुए साक्षी ने बताया कि धौनी को अगर कोई अच्छा प्रोजेक्ट मिलता है तो वह जल्द ही फिल्मों में नजर आ सकते हैं। आपको बता दें कि साक्षी धौनी ने चेन्नई में अपने प्रोडक्शन के प्रमोशन के लिए एक प्रेस कांफ्रेंस रखी थी जिसमें फिल्म जगत के नामचीन सितारे नजर आये। इनमें प्रमुख रूप से प्रोड्यूसर शक्ति, नादिया, रमेश थमिलमानी, आरजे विजय, इवाना और हरीश कल्याण की मौजूदगी देखने को मिली। साक्षी ने रिपोर्टर्स का जवाब देते हुए कहा कि धौनी 2006 से एड फ़िल्में कर रहे हैं और उन्हें कैमरे के सामने शर्म नहीं आती है।

विंटेज कार चलाते हुए थें वायरल

महेंद्र सिंह धौनी इन दिनों अपने होमटाउन रांची में हैं जहां वह खूब मस्ती कर रहे हैं। आपको बता दें कि हाल में ही माही की एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी विकराल हुई थी जिसमें माही को रांची की सड़कों पर 1980 विंटेज कार चलाते हुए देखा गया था। धौनी गाड़ियों के शौक़ीन रहे हैं और ऐसे में जब भी उन्हें मौक़ा मिलता है वह अपनी कार या बाइक राइड पर निकल पड़ते हैं। धौनी को भारत के सबसे सफलतम कप्तान में से एक के रूप में देखा जाता है। आपको बता दें कि धौनी ऐसे पहले भारतीय कप्तान हैं जिन्होंने भारत को तीनो आईसीसी फॉर्मैट की ट्रॉफियां दिलाई है। धोनी ऐसे एकमात्र भारतीय कप्तान हैं जिन्होंने 200 वनडे में टीम के लिए कप्तानी की है। आपको बता दें कि धौनी के नाम सबसे ज्यादा स्टंपिंग का रिकॉर्ड है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Ashish Raj
Ashish Rajhttp://www.dnpindiahindi.in
आशीष बीते 4 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़े हुए हैं। इन्होंने जामिया मिल्लिया इस्लामिया से M.A में पत्रकारिता की पढ़ाई की है। यह कई बड़े संस्थान में बतौर स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट के तौर पर काम कर चुके हैं। फिलहाल आशीष DNP India में बतौर स्पोर्ट्स राइटर अपनी सेवाएं दे रहे हैं।

Latest stories