सोमवार, अप्रैल 29, 2024
होमऑटोHonda CB350 vs Royal Enfield Classic 350: किस तगड़ी बाइक में शानदार...

Honda CB350 vs Royal Enfield Classic 350: किस तगड़ी बाइक में शानदार लुक के साथ आते हैं धाकड़ फीचर्स, देखें कंपेरिजन

Date:

Related stories

Honda CB350 vs Royal Enfield Classic 350: देश में दो पहिया वाहनों का क्रेज आज भी बहुत अधिक है। अगर आप एक हाई सीसी वाली बाइक तलाश रहे हैं तो आपको इस आर्टिकल को पढ़ना चाहिए। हम इस खबर में होंडा कंपनी की सीबी350 बाइक और रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 बाइक के बीच अंतर करने वाले हैं। नीचे जानें इन दोनों बाइक के फीचर्स में क्या अलग है।

Honda CB350 की खूबियां

होंडा सीबी350 बाइक क्रूजर बाइक सेगमेंट में एक अच्छा ऑप्शन है। इस बाइक में काफी बढ़िया बोल्ड स्टांस मिलता है। बाइक में 1441mm का व्हीलबेस दिया गया है। इसमें 165mm का ग्राउंड क्लियरेंस और 15.2 लीटर का फ्यूल टैंक मिलता है। ये बाइक 3 वेरिएंट में आती है, इसमें DLX, DLX PRO और कस्टमाइजेशन वेरिएंट शामिल है। बाइक में 5 कलर ऑप्शन मिलते हैं, जिसमें Red Metallic, Matte Marshal Green Metallic, Matte Dune Brown, Matte Crust Metallic और Pearl Igneous Black रंग शामिल है।

Honda CB350 की कीमत

होंडा ने इसमें सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, डिजिटल ओडोमीटर मिलता है। बाइक के दोनों व्हील्स पर डिस्क ब्रेक के साथ ड्यूल चैनल एबीएस दिया गया है। बाइक के फ्रंट में टेलीस्कोपिक और रियर में हाइड्रोलिक सस्पेंशन मिलता है। इस बाइक में 348.36cc का 4 सिलेंडर इंजन दिया गया है। ये 20.7bhp की ताकत और 29.4nm का टॉर्क देता है। इसकी एक्सशोरूम कीमत 199900 रुपये (दिल्ली) है।

Royal Enfield Classic 350 की खासियत

रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 बाइक 5 वेरिएंट में आती है। इसमें Redditch, Halcyon, Classic Signals, Dark और Classic Chrome शामिल है। ये बाइक 11 कलर ऑप्शन देती है। बाइक में राउंड शेप में हैडलैंप, राउंड शेप रियर व्यू मिरर, कर्वी फ्यूल टैंक, स्प्लिट स्टाइल सैडल, साइड स्लंग एग्जॉस्ट, सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कलस्टर, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, LCD स्क्रीन और अपडेटेड स्विचगियर भी मिलता है।

Royal Enfield Classic 350 की कीमत

फीचर्सHonda CB350 की डिटेलRoyal Enfield Classic 350 की डिटेल
इंजन348.36cc 349cc
पावर20.7bhp 20.2bhp
टॉर्क29.4nm 27nm
गियरबॉक्स 5 स्पीड 5 स्पीड
कीमत199900 रुपये (दिल्ली) 193080 रुपये (दिल्ली)

बाइक के फ्रंट में टेलीस्कोपिक और रियर में एडजेस्टेबल प्री लोडेड सस्पेंशन दिया गया है। मोटरसाइकिल के दोनों व्हील्स पर सिंगल ड्रिस्क ब्रेक मिलता है। बाइक में ड्यूल चैनल एबीएस फीचर भी दिया गया है। इसमें 349cc इंजन आता है, ये 20.2bhp की ताकत और 27nm का टॉर्क पैदा करता है। बाइक में 13 लीटर का फ्यूल टैंक के साथ बाइक का वजन 195 किलोग्राम है। इसमें 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है। इसकी एक्सशोरूम कीमत 193080 रुपये (दिल्ली) है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories